Korba

पाइप लाइन से हो रही बदबूदार पानी की आपूर्ति। आम जनता को हो रही भारी समस्या।

सड़क पर बहाते पानी से फ़ैलती दुर्गन्ध, उसी से गुजरते हैं लोग।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ स्वच्छता की दुहाई देने वाले नगर पालिक निगम की लापरवाही और नाला निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार की गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण टीपी नगर क्षेत्र से गुजरने वालों को बदबूदार पानी सप्लाई की समस्या से जूझना पड़ा है। टीपी नगर क्षेत्र में नाला का निर्माण कराया जा रहा है,जिसकी चाल सुस्त है। यह कार्य अभी भाजपा पार्षद ऋतु चौरसिया के पेट्रोल पंप तक पहुंचा है। यहां पर निर्माण के लिए खोदा गया है और इसी की चपेट में आकर पानी सप्लाई के लिए बिछाए गए पाईप लाईन के फूट जाने के कारण नाला में इकट्ठा सीवरेज, घरों से निकलने वाले गंदे पानी का भराव पेयजल आपूर्ति वाले पाईप लाईन में होने के कारण घरों तक, प्रतिष्ठानों तक और जहां भी यह पाईप लाईन गुजरी है और पानी सप्लाई हो रहा है,

वहां गंदा और बदबूदार पानी पहुंच रहा है। इससे पहले भी इस तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं और प्रेस कांप्लेक्स में भी सप्लाई होने वाला पानी बदबूदार होने की शिकायत रही है। नाली के भीतर से जलापूर्ति का पाइप लाइन बिछाये जाने के कारण इस तरह की समस्या अक्सर सामने आती है लेकिन इस पर कोई खास संज्ञान लेकर ठोस कार्य और उपाय नहीं किये जा रहे हैं।

नगर पालिक निगम के संबंधित अधिकारियों की लापरवाही और निर्माण करा रहे ठेकेदार के लोगों की गैर जिम्मेदाराना हरकतों के कारण जल जनित समस्या और बीमारियों से आम जनता जूझने को मजबूर है। दूसरी तरफ निर्माण कार्य के दौरान इकट्ठा हुए गंदे पानी को सीवरेज टैंक में एकत्र कर दूसरी जगह फेंकने की बजाय उसे मोटर पंप लगाकर सड़क पर ही बहाए जाने से लोग गंदे पानी से होकर आना-जाना करने के लिए मजबूर रहते हैं। साथ ही इससे उठने वाली दुर्गन्ध भी परेशान करती है। यहां यह बताना भी लाजिमी है कि सीवरेज का भी पानी सीधे नालियों में डिस्चार्ज किया जाता है जिसके कारण समस्या और भी गंभीर हो सकती है।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button