कोरबा

पारंपरिक नवा खानी आयोजन में शामिल हुए राजस्व मंत्री

कोरबा । प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रोमन कैथोलिक चर्च में आयोजित नवा खानी कार्यक्रम में शामिल होकर कैथोलिक समुदाय के लोगों का उत्साह वर्धन किया। रविवार के दिन आयोजित विशेष प्रार्थना सभा के दौरान आदिवासी समाज के परंपरागत त्यौहार नवा खानी के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नवा खानी आदिवासी समाज का एक पारंपरिक उत्सव होता है जिसमें उत्पादित नए अनाज का सेवन उस दिन से करना आरंभ किया जाता है। कोसाबाड़ी स्थित रोमन कैथोलिक चर्च में आयोजित किए गए इस विशेष पर्व में आदिवासी समाज के लोग प्रमुखता से शामिल हुए जिनमें छत्तीसगढ़, दक्षिण भारतीय, एंग्लो इंडियन और झारखंड के वे सभी लोग शामिल हुए जो आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते हुए रोमन कैथोलिक चर्च से जुड़े हैं। इस अवसर पर आदिवासी समाज के कलाकारों द्वारा अनेक परंपरागत वाद्ययंत्रों की थाप पर लोकगीतों और विविध लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गईं जिनमेें उरांव समाज के पारंपरिक और साऊथ इण्डियन नृत्य प्रमुख रहे।
कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल को कार्यक्रम स्थल से बहुत पहले ही आयोजन समिति के प्रमुखों द्वारा अगवानी कर पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर की थाप पर परघाते हुए ससम्मान ले जाया गया। पारंपरिक वेशभूषा और परंपरानुसार हुए स्वागत से अभिभूत हो मुख्य अतिथि स्वयं भी मांदर लेकर थाप लगाने लगे जिससे उपस्थित जनमानस अभिभूत हो उठा। इस अवसर पर जयसिंह अग्रवाल द्वारा समाज के सभी लोगों को नवा खानी उत्सव की बधाईयां देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले दल के सभी सदस्यों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में रोमन कैथेलिक चर्च के पारिस पल्ली फादर अजय प्रवीण कुजूर द्वारा शॉल भेंटकर राजस्व मंत्री का स्वागत किया गया। इस अवसर पर फादर संजीव खाखा, फादर प्रवीण, ग्रेडिन गौलियार, कुलदीप एक्का, संतोष खलखो, थियोफिन खलखो और अन्द्रियास लकड़ा सहित समाज के अनेक गणमान्य

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!