crime

पाली पुलिस ने सुलझाया अज्ञात अधजली महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी

कथित आरोपी ने अपने वाहन चालक के साथ मिलकर की योजनाबद्ध तरीके से हत्या
 लाश को जला दिया बगदरा जंगल में पेट्रोल डालकर
 घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त

कोरबा/ जिला पुलिस प्रशासन की ओर से दी गयी अधिकृत जानकारी में बताया गया हैं की 03 मार्च को प्रार्थी निवासी बगदरा ने थाना पाली में सूचना दी कि वह अपने पुत्र के साथ लकड़ी लेने गिधराईलमाड़ा पहाड़ किनारे गया था, जहां एक अज्ञात महिला का अधजला शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग क्रमांक-19/2025 धारा 194 BNS दर्ज कर जांच प्रारंभ की।
जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर मृतका की पहचान शशिकला पुलस्त, निवासी ग्राम लाद, थाना कोरबी के रूप में की गयी। मृतका के भाई अशोक ने शव के अवशेषों में पहनी गई अंगूठी और ब्रेसलेट से उसकी पहचान की। पूछताछ में पता चला कि शशिकला वर्ष 2018 से कथित आरोपी हाई स्कूल शिक्षक के साथ रह रही थी।


जांच में पता चला की मृतका कथित आरोपी से लगातार पैसों की मांग कर रही थी, जिससे परेशान होकर उसने उसकी हत्या की साजिश रची। 28 फरवरी की रात लगभग 12 बजे कथित आरोपी और उसके वाहन चालक ने मिलकर गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए वाहन में डालकर बगदरा जंगल ले गए और पेट्रोल डालकर जला दिया।
मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने पाली के एक होटल के पास घेराबंदी कर कथित आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन को गवाहों की उपस्थिति में जप्त किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतीश ठाकुर, साइबर प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा तथा एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। उनके कुशल नेतृत्व में यह जघन्य अपराध शीघ्र सुलझाया गया।
पाली पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उनको विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button