Korba

पीएम आवास के नाम पर पैसा मांगने पर होगी एफआईआर, कलेक्टर ने दिए निर्देश।

स्कूलों से दूर होगी पेयजल की समस्या, डीईओ से सूची मंगाई गई,अवैध धान की खरीदी-परिवहन रोकने निरीक्षण और नाकों पर जाँच के निर्देश,अवैध रेत उत्खनन पर सतत कार्यवाही के निर्देश।

कलेक्टर अजीत वसंत की समय-सीमा बैठक—विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा, योजनाओं में पारदर्शिता और कड़ी निगरानी के निर्देश।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक आयोजित कर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, योजनाओं की प्रगति तथा राजस्व एवं जनकल्याण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों को लक्ष्यों की पूर्ति तथा पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पीएम आवास योजना में अनियमितता पर करे कठोर कार्रवाई

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि आवास समय-सीमा के भीतर पूर्ण हों। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी हितग्राही से आवास स्वीकृति या निर्माण के नाम पर राशि मांगने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाए।

कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को पीएम आवास हितग्राहियों की शिकायतें नियमित रूप से सुनने के निर्देश देते हुए नागरिकों से अपील की कि यदि कोई भी व्यक्ति योजना के नाम पर धन की मांग करता है, तो इसकी सूचना जिला पंचायत सीईओ अथवा एसडीएम को दें।

एसआईआर पुनरीक्षण—गणना पत्रक वितरण के बाद जमा न होने वाले प्रकरणों पर नोटिस जारी करने के निर्देश

कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने असंग्रहित गणना पत्रकों के मामलों में संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी कर दावा-आपत्ति प्राप्त करने तथा जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत एवं वार्ड कार्यालय जैसे सार्वजनिक स्थलों पर सूचियां चस्पा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने एनआईसी वेबसाइट पर सूची अपलोड करने तथा एक सप्ताह के भीतर डिजिटाइजेशन कार्य में प्रगति लाने पर जोर दिया।

अवैध धान परिवहन रोकथाम—जांच नाकों पर सख्त निगरानी के निर्देश

बैठक में धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जाँच नाकों में तैनात अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता के साथ अवैध धान परिवहन रोकने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों पर एसडीएम, तहसीलदार सहित निरीक्षण दलों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों से जब्त धान की सुपुर्दगी के बाद उसकी पुनः रिसाइक्लिंग कर उपार्जन केंद्रों में विक्रय न हो सके, इसके लिए सतत निगरानी रखी जाए।

उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में धान का समय पर उठाव, किसानों के फोटो को ऐप में अपलोड करने, सभी सीसीटीवी को क्रियाशील रखने और पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने तक वंचित किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बिना नंबर वाले वाहनों पर परिवहन विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश भी एसडीएम को दिए गए।

आंगनबाड़ी से इस वर्ष स्कूल जाने वाले बच्चों के जाति प्रमाणपत्र बनाए जाएंगे

कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के डीपीओ को निर्देशित किया कि इस वर्ष आंगनबाड़ी से विद्यालय प्रवेश हेतु जाने वाले बच्चों की सूची एसडीएम को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने फरवरी माह तक इन बच्चों के जाति प्रमाणपत्र तैयार करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

रिमेडियल कक्षाएं प्रारंभ होने से पूर्व आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

कलेक्टर ने दसवीं कक्षा के कमजोर विद्यार्थियों के लिए 22 दिसंबर से रिमेडियल कक्षाएं प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित स्थान पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं तथा छात्र-छात्राओं के लिए पृथक आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। अपार आईडी से वंचित विद्यार्थियों की तहसीलवार सूची एकत्र कर उनके जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड बनवाने के बाद अपार आईडी तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

विद्यालयों में पेयजल उपलब्धता की सूची तैयार करने के निर्देश

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी विद्यालयों में पेयजल की वास्तविक स्थिति का सर्वे कर सूची प्रस्तुत करें, ताकि डीएमएफ से आगामी अवधि में बोरवेल अथवा हैंडपंप के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

ग्राम पंचायत के विरुद्ध वसूली प्रकरण दर्ज करने के निर्देश

जनपदों से प्राप्त डीएमएफ अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को पूर्ण नहीं करने वाले ग्राम पंचायतों की सूची के आधार पर कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों के विरुद्ध वसूली संबंधी प्रकरण दर्ज किए जाएं। उन्होंने सभी विभागों में आधार इन-बिल्ट बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली अनिवार्य रूप से लागू करने के भी निर्देश दिए।

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक—अवैध रेत परिवहन पर सख्ती के निर्देश

समय-सीमा बैठक के बाद जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने एसडीएम को अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर नियमित कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग द्वारा लंबित रेत खदानों से संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ कटघोरा निशांत कुमार, निगमायुक्त आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर देवेंद्र पटेल, कटघोरा एसडीएम तन्मय खन्ना, प्रशिक्षु आईएएस क्षितिज गुरभेले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button