गरियाबंद

पीएम-जनमन के तहत जिले के 28 पीवीटीजी बसाहटों में लगेंगे विशेष स्वास्थ्य शिविर

मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जनजाति सदस्यों का किया जायेगा स्वास्थ्य जांच एवं ईलाज

गरियाबंद/भारत सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति समूह (पीव्हीटीजी) को मूलभूत सुविधाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) 15 जनवरी 2024 से प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत जिले में निवासरत पीवीटीजी सदस्यों को विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति सदस्यों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जिले के पीवीटीजी निवासरत दूरस्थ गांवों में स्वास्थ्य जांच के लिए 28 गांवों में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना, सिकलसेल जांच, पीएमएसएमए, राष्ट्रीय टी.बी. उन्मूलन कार्यक्रम तथा डायलिसिस सेवायें प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर, लैब टेक्निशियन एवं अन्य मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहकर पीवीटीजी सदस्यों का स्वास्थ्य जांच एवं इलाज करेंगे। साथ ही आवश्यकतानुसार दवाईयों का भी वितरण किया जायेगा। पीवीटीजी निवासरत गांवों में माह – फरवरी एवं मार्च में प्रत्येक 15 दिवस में मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य जांच सेवाएं प्रदान किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इनमें छुरा विकासखंड के ग्राम घटकर्रा में 02 एवं 16 फरवरी तथा 01 मार्च एवं 15 मार्च 2024 को, ग्राम सोरिद में 06 एवं 20 फरवरी तथा 05 एवं 19 मार्च 2024 को, ग्राम कनफाड़ में 12 एवं 26 फरवरी तथा 11 एवं 25 मार्च को, ग्राम घोटपानी में 05 एवं 19 फरवरी तथा 04 एवं 18 मार्च 2024 को, ग्राम बिरोडार में 06 एवं 20 फरवरी तथा 05 एवं 19 मार्च 2024 को, ग्राम पिपरछेड़ी में 07 एवं 21 फरवरी तथा 06 एवं 20 मार्च 2024 को, ग्राम धरमपुर में 12 एवं 26 फरवरी तथा 11 व 25 मार्च को, ग्राम गोंदलाबाहरा में 05 एवं 19 फरवरी तथा 04 एवं 18 मार्च 2024 को, ग्राम चरौदा में 02 एवं 16 फरवरी तथा 01 एवं 15 मार्च को, ग्राम दीवना में 06 एवं 20 फरवरी तथा 05 एवं 19 मार्च 2024 को शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार गरियाबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम मरदाकला में 12 एवं 26 फरवरी तथा 11 व 25 मार्च 2024 को, ग्राम खरता में 05 एवं 19 फरवरी तथा 04 एवं 18 मार्च 2024 को, ग्राम टीमनपुर में 06 एवं 20 फरवरी तथा 05 एवं 19 मार्च 2024 को, ग्राम पेंड्रा में 07 एवं 21 फरवरी तथा 06 एवं 20 मार्च 2024 को, ग्राम मारागांव में 12 एवं 26 फरवरी तथा 11 मार्च 2024 को, ग्राम फुलकर्रा में 05 एवं 19 फरवरी तथा 04 एवं 18 मार्च 2024 को, ग्राम पंडरीपानी में 02 एवं 16 फरवरी तथा 01 एवं 15 मार्च को, ग्राम डुमरबाहरा में 06 एवं 20 फरवरी तथा 05 एवं 19 मार्च 2024 को, ग्राम अमलोर में 12 एवं 26 फरवरी तथा 11 व 25 मार्च को, ग्राम ओड़ में 05 एवं 19 फरवरी तथा 04 एवं 18 मार्च 2024 को, ग्राम कुकरार में 06 एवं 20 फरवरी तथा 05 एवं 19 मार्च 2024 को, ग्राम आमामोरा में 07 एवं 21 फरवरी तथा 06 एवं 20 मार्च 2024 को शिविर लगाया जायेगा। इसी प्रकार विकासखंड मैनपुर अंतर्गत ग्राम बोईरगांव में 12 एवं 26 फरवरी तथा 11 व 25 मार्च 2024 को, ग्राम भाटापानी में 05 एवं 19 फरवरी तथा 04 एवं 18 मार्च 2024 को, ग्राम खरीपथरा में 02 एवं 16 फरवरी तथा 01 एवं 15 मार्च 2024 को, ग्राम डुमरघाट में 06 एवं 20 फरवरी तथा 05 एवं 19 मार्च 2024 को, ग्राम गोलामाल में 12 एवं 26 फरवरी तथा 11 व 25 मार्च को, ग्राम कुल्हाड़ीघाट में 05 एवं 19 फरवरी तथा 04 एवं 18 मार्च 2024 को मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!