कोरबा

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को डिजिटल मिडिया एसोसिएशन द्वारा दी गई श्रद्धांजली…

शहीद सैनिक के परिजनों एवं पूर्व सैनिकों  को शॉल एवं श्रीफल भेट कर किया गया सम्मान..

 

 

कोरबा, ट्रैक सिटी। डिजिटल मिडिया एसोसिएशन द्वारा 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए अमर जवानों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर सुभाष चंद्र बोस की आदमकद  प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, दीप और कैंडल जलाकर, 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया एवं शहीद सैनिकों के परिजन, पूर्व सैनिकों का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

डिजिटल मिडिया एशोसिएशन एवं पूर्व सैनिकों ने अमर शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने हमारे 40 वीर जवानों को खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। कृतज्ञ राष्ट्र उनकी सेवाओं का सदैव ऋणी रहेगा । डिजिटल मिडिया एशोसिएशन के  सदस्यों, पूर्व सैनिकों व शहीद सैनिकों के परिजनों ने कहा कि आज हम भारत माता के उन वीर सपूतों का भावपूर्ण स्मरण करते हैं जिन्होंने पुलवामा में हुए कायराना आतंकी हमले में सर्वोच्च बलिदान दिया। इस श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष उत्तम कुमार, पूर्व सैनिक – हेमंत, रितेश राय , राजेंद्र कुमार, रामकुमार राठौर, लक्ष्मी एवं परिजन, डिजिटल मिडिया एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, सचिव जितेन्द्र सिंह राजपूत,उपाध्यक्ष संतोष सारथी,कोषाध्यक्ष कुश शर्मा,सह सचिव मुकेश चौहान ,संगम दुबे,बालकृष्ण राय,भोला केंवट, कुलदीप कुमार,शैलेंद्र राठौर, जितेंद्र डडसेना,मनोज मिश्रा,कमलेश तिवारी, धीरज कुमार, विकास तिवारी,दिब्येंदु मृद्धा,विवेक साहू,आलोक यादव, आशा ठाकुर,वेद शर्मा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष मो. ताज सिद्दिकी,उपाध्यक्ष सैदर खान एवं जिला कार्यालय मंत्री तारिक कुरेशी सहित नागरिक गणो ने श्रद्धांजलि अर्पित की। मालूम हो कि दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को एक आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया था। यह हमला भारत पर हुए बड़े आतंकी हमले में से एक था। इस दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों से लदे वाहन से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले को निशाना बनाया। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि 35 घायल हुए थे। पुलवामा हमले को काले दिन के रूप में याद किया जाता है।

 

शाल श्रीफल देकर किया सम्मान

  डिजिटल मिडिया एसोसिएशन एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष ताज सिद्दिकी द्वारा पूर्व सैनिक संघ के  अध्यक्ष उत्तम कुमार, पूर्व सैनिक – हेमंत, रितेश राय , राजेंद्र कुमार, रामकुमार राठौर एवं लक्ष्मी एवं परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!