कोरबा । पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को एआईसीसी ने बिहार में अगले माह होने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार राज्य के लखीसराय जिले का पर्यवेक्षक बनाया है । जिसके तहत् पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सोमवार को लखीसराय पहुचकर कांग्रेस जिला मुख्यालय के दफ्तर में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर अगले माह होने वाले चुनाव के लिए तैयारियों का जायजा लिया और बेहतर परिणाम के लिए रणनीति पर काम करने आव्हान किया ।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट है, बिहार चुनाव के महागठबंधन में कांग्रेस अपने कोटे की सभी उम्मीदवार को विधानसभा के साथ – साथ राजद के सभी उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और गठबंधन की सरकार बनाएंगे ।
पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि हमें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा में प्रतिबद्ध लोगों को आगे लाना होगा । ऐसे लोग जो विपरीत परिस्थिति में भी चट्टान की तरह कांग्रेस पार्टी के साथ खड़े रहे हैं । बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा को सर्वाधिक जनसमर्थन मिला है । वर्तमान माहौल को देखने से लग रहा है कि बिहार की जनता महागठबंधन को स्पष्ट एवं मजबूत जनादेश देंगे । बिहार में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रर्दशन करेगी । श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नफरत फैलाने वाले तत्वों का निडर होकर सामना करना होगा । कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेसजन हमेशा से सविंधान तथा देश की जनता के कल्याण की परवाह करते आ रही है।
बैठक में कोरबा नगर पालिका निगम के पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं बिहार राज्य के लखीसराय जिले के कांग्रेस नेता उपस्थित थे ।