कोरबा

पूर्व मंत्री ने जलभराव से प्रभावित बस्तीवासियों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना …

कोरबा/ट्रैक सिटी : पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मंगलवार को शाम 3 बजे बालको क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जल भराव की शिकायत पर प्रभावितों से मुलाकात करने एवं उनकी समस्याओं से अवगत होने बालको पहुंचे । जहां श्री अग्रवाल ने जलभराव से प्रभावित बस्तीवासियों से भेंट मुलाकात किया और उनके समस्याओं से अवगत हुए। शांति नगर, रिंग रोड ढेंगुरनाला बीहीबाड़ी एवं कुलिंग टावर के निवासियों ने बताया कि बरसात की पहली पानी से हमारा पूरा बस्ती जलमग्न हो गया। जहां बरसात का पानी गंदी नालियों के कचरों के साथ दुकान एवं घरों में  घुस गया, घर के समानों को सुरक्षित रखने का भी समय नहीं मिला सैंकड़ों परिवारजनों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है । राशन सामग्री के साथ घर के जरूरी सामान पानी में  खराब हो गये ।
इस दौरान पूर्व मंत्री जयसिह अग्रवाल ने बालको के कई स्थानों में भ्रमण कर विगत दिनों हुए जल भराव की समस्या का सामना करने वाले प्रभावितों से मुलाकात कर कहा कि बालको के विभिन्न स्थानों पर पानी भरने  और लोंगो  को हुई परेशानी के बारे में मुझे फोन के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने अवगत कराया तब मैं रायपुर में था और कल रात कोरबा वापस आकर आज यहां के रहवासियों से मिला जिसमंे महिलाओं ने बताया कि उनके घरो में 3 से 5 फीट तक पानी भर गया था जिसका असर अभी भी दिख रहा है । ऐसी स्थिति में बीमारियाँ फैल सकती है । श्री अग्रवाल ने कहा कि मुख्य रूप में नगर पालिका का दायित्व है कि बरसात के पहले पानी निकासी के लिए नालियों की साफ सफाई, बिजली – पानी, सड़क – नाली आदि मुलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करे लेकिन इसके साथ साथ इस समस्या का सबसे बड़ा कारण जो है वह बालको प्रबंधन है । बालको प्रबंधन ने जो कुलिंग टावर का निर्माण किया उस स्थान पर नाला बहता था, उसके रोक दिया गया इसके अलावा अभी फिर से प्लांट का काम शुरू हुआ है जिसमें केम्प बना लिये और पानी निकासी के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किया गया जिसके कारण यहां के लोंगो का जीना दूभर हो गया है । श्री अग्रवाल ने कहा कि बालको के विस्तार से बालको क्षेत्र के लोंगो को रोजगार के साथ – साथ आवश्यक मूलभूत सुविधाये ंदेने के अपने जुबान पर बालको खरा नहीं उतरा है ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बालको को अपने आसपास के गावों को गोद लेना चाहिए लेकिन यहां ऐसा लग रहा कि जिला प्रशासन ने बालको को गोद ले लिया है । जिला प्रशासन के किस दबाव में काम कर रहा है, क्या मजबूरी है समझ से परे है । बालको के जन विरोधी एवं नियम विरूद्ध कार्यशैली का हम विरोध करते हैं अगर समय रहते बालको प्रबंधन, जिला प्रशासन, निगम प्रशासन यहां ध्यान नहीं देता है तो आने वाले समय पर बालको प्लाॅट एवं जिला प्रशासन का घेराव भी किया जा सकता है ।
इस मौके पर पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चैहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, पार्षद मुकेश राठौर, नारायण कुर्रे, डाॅ.रामगोपाल कुर्रे, पूर्व पार्षद प्रदीप जायसवाल, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, ब्लाॅक कांगे्रस अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, पीयुष पाण्डेय, महेन्द्र थवाईत(गुड्डु) पंचराम आदित्य, पार्षद बद्रीकिरण, राजू बर्मन, पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी, पूर्व पार्षद गंगाराम भाराद्वाज, लखन लाल सहिस, अजीत बर्मन, मुन्ना खान, मनोज भारिया, के के चैकसे, गिरधारी बरेठ, बल्लु थवाईत, एफ डी मानिकपुरी, ए डी जोशी, चंद्र कुमार निर्णेजक, ए अंसारी, भवानी साहू, बुद्धेश्वर चैहान आदि उपस्थित थे ।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button