मुंगेली

पेंड्रीतालाब (बी) से 03 लापता व्यक्तियों को परिवारजनों को किया गया सुपुर्द

कलेक्टर-एसपी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का लिया जायजा

 

मुंगेली,28 नवम्बर (ट्रैक सिटी) कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में पुलिस एवं प्रशासनिक अमलों द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुए पेण्ड्रीतालाब (बी) से लापता 03 व्यक्तियों को अन्यत्र स्थानों से ढूंढकर उनके परिवारजनों से मिला दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को ग्राम पेंड्रीतालाब (बी) से चार लोग लापता हो गए थे, जिनमें से तीन लोगों को ढूंढ निकाला गया है तथा लापता अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नगर सेना और एसडीआरएफ दल बिलासपुर के जवानों द्वारा लापता अन्य व्यक्ति को ढूंढने के लिए की जा रही कार्यवाही के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि तालाब में सर्चिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति के डूबने का कोई प्रमाण नहीं मिला है। ऐहतियात के तौर पर सर्चिंग कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि पेंड्रीतालाब में स्नान के लिए प्रत्येक सोमवार को भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं, इसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं एसपी ने मेडिकल टीम, पुलिस एवं एसडीआरएफ दल को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button