मुंगेली

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को संस्था एवं पाठ्यक्रम बदलने की मिलेगी सुविधा

 

मुंगेली (ट्रैक सिटी) जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को सत्र 2023-24 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए संस्था परिवर्तन एवं पाठ्यक्रम बदलने की सुविधा मिलेगी। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त अजय शतरंज ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो भारत सरकार के नियमानुसार पात्रता रखते हैं, वे 07 फरवरी तक जिला कलेक्टोरेट स्थित कार्यालय के छात्रवृत्ति शाखा में आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का पंजीयन, स्वीकृति एवं भुगतान विभागीय पोर्टल https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ के माध्यम से किया जा रहा है।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button