कोरबा

“प्रकृति में सतनाम सन्निहित है इसीलिए गुरु ने कहा मनखे -मनखे एक बरोबर : सतखोजन साहेब “

कोरबा/ ट्रैक सिटी न्यूज़ -“प्रकृति में सतनाम समाहित होता है और इसलिए इस गूढ़ बातों को संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा ने अपने तप के बल पर जाना और समाज के लोगों को प्रकृति की वास्तविकता से परिचय कराया। उन्होंने कहा कि सतनाम सबके लिए समान रूप से उपयोगी है और इसीलिए उन्होंने ‘ मनखे-मनखे एक बरोबर’ कहते हुए विश्व जगत को मानवता का सही संदेश दिया। आज यदि गुरु घासीदास बाबा जी के सतनाम सूत्रों को माना जाए तो निश्चित तौर पर पूरी दुनिया में सुख,समृद्धि और शांति कायम हो जाएगी। हरेक व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक कर पाएंगे। इसलिए हम सभी को संकल्प लेकर गुरु घासीदास बाबा जी के उपदेशों को अपने जीवन में उतारना चाहिए ” उक्त उद्गार सतनाम युवा मंच पहदा के द्वारा गुरु पर्व के उपलक्ष में आयोजित गुरु बाबा घासीदास जी के 266 जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं प्रमुख अभ्यागत के रूप में धर्म गुरु सतखोजन साहेब द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजमहंत जगमोहन मारकंडेय जी ने कहा कि “गुरु घासीदास सभी के गुरु हैं।” हमें बाबा जी के बताये मार्गो पर चलना होगा तभी हमारा मानव समाज मे विश्व बंधुत्व का भाव पल्ल्वीत होगा। इस कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध शिक्षाशास्त्री एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित प्राध्यापक प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले ने कहा कि- “हम सभी को अपने विवेक का सही उपयोग करते हुए वैज्ञानिक समाज की रचना करने में अग्रसर होनी चाहिए। अंधविश्वास से दूर रहते हुए सभी को अच्छे आचरण सिखाने की बात करनी चाहिए और गुरु घासीदास जी के द्वारा बताए गए जीवन शैली को अपने जीवन में सम्मिलित करना चाहिए। तब कहीं जाकर हम अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं।” इस कार्यक्रम में.राजमहंत बहोर दास कोसले …….. ने अपना सारगर्भित विचार रखा। उक्त कार्यक्रम मे छत्तीसगढ़ के अनेक जिले से पधारे अतिथिगण जिसमे मुख्य रूप से राजमहंत जगमोहन मार्कण्डेय गिरऊद पूरी धाम, बहोर दास कोसले बोरसरा धाम , ग्वाल दास अनंत पथरिया मुंगेली , सप्तऋषि भण्डारपुरी धाम , के डी बन्दे, सुशील पात्रे, मिश्रा गाँधी बंजारे बिलासपुर से रहे। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन छ ग सतनाम युवा मंच पहन्दा के संयोजक ओमप्रकाश बघेल एवं गुलाब बघेल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों के स्वागत में ग्राम.चटुवा धाम एवं कुँवा पाली बिल्हा से आए पंथी पार्टी ने गीत प्रस्तुत करके किया। आयोजन समिति के पदाधिकारी पहलवान दास,दामोदर दास, जोहन दास बघेल चैतराम बघेल रामशंकर बघेल,अमोल दास, डॉ अभय बघेल,रमेश चौधरी, शीतल पाटिल रामपाल, फिरतराम सोनवानी,चन्दन बघेल गेंदराम, लालजी, रामजी, अजित .जीवन बघेल मोहन जॉगड़े, दाऊ राम पाटले, ईश्वर पात्रे,सुन्दर, प्रवीण, राहुल ……द्वारा अतिथियों का स्वागत और सम्मान पुष्पगुच्छ,साल और श्रीफल भेंट करके किया।पंथी नर्तक दलों को पंथी नृत्य के माध्यम से सतनाम का सन्देश मे सराहनीय योगदान के लिए मुख्य विभूति गुरु सतखोजन साहेब द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम विगत 3 वर्षों से सतनाम युवा मंच द्वारा मनाया जा रहा है,जिसमें सतनाम को मानने वाले छत्तीसगढ़ के अनेक जिलों एवं आसपास के जन समुदाय बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!