बिलासपुर

प्रतिदिन लग रही है, “यातायात की पाठशाला”

ट्रैक सिटी न्यूज़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रोहित बघेल व उप पुलिस अधीक्षक यातायात संजय साहू के मार्गदर्शन में थाना यातायात से निरीक्षक मोहन भारद्वाज व निरीक्षक सुनील तिर्की के नेतृत्व में शहर के विभिन्न चौक चौराहों में यातायात के निम्नांकित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा यातायात की पाठशाला लगाकर लोगों को एवं वाहन चलाने वाले यातायात नियम के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चलान न काटकर यातायात की पाठशाला पढ़ाकर यातायात के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है जिसमें तीन सवारी वाहन न चलाने, हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग करने, नशे में वाहन न चलाने, वाहन और ड्राइवर का सभी दस्तावेज अपडेट रखने, नो पार्किंग, रॉन्ग साइड में वाहन न चलाने, व गुड सेमिरिटन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा हैं।

जिसके अंतर्गत आज कुल 20 पाठ शालाओं का आयोजन किया गया

  • निरीक्षक मोहन भारद्वाज बजरंग कॉन्प्लेक्स,राजीव प्लाजा, गुरुनानक चौक, दयालबंद एम0जी0 मार्केट।
  • निरीक्षक सुनील तिर्की ,शिव टॉकीज चौक, रेलवे स्टेशन ,यातायात थाना परिसर।
  • Asi सतीश पांडे एनसीईआरटी कॉलेज एवं कार एजेंसी के कर्मचारियों को।
  • asi चंद्रदेव बीसी उसलापुर, स्मार्ट सिटी रोड।
  • si उमा शंकर पांडे ,नेहरू बाल उद्यान ,थाना यातायात परिषद।
  • asi मनोज पांडे सर खमतराई बाजार
  • si एच एस ठाकुर पुराना बस स्टैंड
  • इंद्रदेव यादव बिलासा कन्या महाविद्यालय रोड।
  • राम प्रताप यादव ,सीएमडी चौक, बृजेश स्कूल रोड आयोजित किया गया।
Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button