रायपुर

प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 50 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप वनरैक्स किया गया है जप्त।

Raipur,track city- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 27.02.2024 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्टेशन चैक गेट नं. 02 पास 02 व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखें है तथा बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहंे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पीताम्बर सिंह पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों की पतासाजी कर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियांे ने अपना नाम कुलदीप नारायण सिकंदर एवं करण नागवानी निवासी गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके बैग की तलाशी लेने पर उनके बैग में वनरैक्स प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया। प्रतिबंधित नशीली सिरप रखने/बिक्री करने के संबंध में दोनों से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर आरोपी कुलदीप नारायण सिकंदर एवं करण नागवानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप वनरैक्स तथा घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 113/24 धारा 21 एवं 22 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

कार्यवाही में निरीक्षक आशीष यादव थाना प्रभारी गंज, निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रधान आरक्षक सरफराज चिश्ती, कृपा सिंधु पटेल, मोह. सुल्तान, आर. हिमांशु राठौड़, राजिक खान, राकेश पाण्डेय, प्रमोद बेहरा, दिलीप जांगड़े तथा थाना गंज से सउनि शंकर साहू, आर. कमर आलम एवं सौरभ यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!