कोरबा (ट्रैक सिटी)/ भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस (17 सितंबर) को सेवा कार्यों के साथ मनाने की परंपरा के तहत इस वर्ष भी जिले में सेवा पखवाड़ा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस अभियान की कमान खुद भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी जी के हाथों में होगी। उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में न सिर्फ स्वच्छता अभियान चलेगा बल्कि रक्तदान, वृक्षारोपण और कई अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियाँ भी पूरे जिले में रंग जमाएँगी।
अभियान की शुरुआत जिले के कटहल गार्डन, एम.पी. नगर, कोरबा से प्रातः 7:30 बजे स्वच्छता अभियान के माध्यम से की जाएगी। इस अवसर पर जिले के ज्येष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ ही आम नागरिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
जिला संयोजक सेवा पखवाड़ा डॉ. राजीव सिंह ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपने इष्ट-मित्रों के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अभियान को सफल बनाएं।