सक्ती

प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल हुए जिले की स्वसहायता समूह एवं विभिन्न संगठनों की महिलाएं

जिले के 12 स्थानों पर प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम का किया गया प्रसारण

सक्ती, ट्रैक सिटी/ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत जिले के निर्धारित 12 स्थानों पर प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से स्वसहायता समूह, विभिन्न संगठनों की महिलाएं, जनप्रतिनिधि और अधिकारीयों से जुड़े। प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम आज जिले के विभिन्न स्थानों सारागांव, मालखरौदा, डभरा, चन्द्रपुर, कोटमी, अड़भार, जैजैपुर, छपोरा, बम्हनीडीह, हसौद, भोथिया और सक्ति ग्रामीण में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गांव एवं शहर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में मेघा राम साहू, टिकेश्वर गबेल, रामनरेश यादव, अपर कलेक्टर बीरेंद्र कुमार लकडा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालेश्वर राम, जिला पंचायत परियोजना निदेशक बी पी भरद्वाज सहित जिले में विभिन्न स्थानों में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, बड़ी संख्या में महिला स्वसहायता समूह एवं विभिन्न संगठनों की महिलाएं उपस्थित थी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!