*छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आयोजकत्व मे 22अगस्त को होने वाली धरना आंदोलन पर बनेगी रणनीति, सर्व सम्बद्ध संगठनों के पदाधिकारी होंगे उपस्थिति*
कोरबा (ट्रैक सिटी)/ प्रदेश के शासकीय सेवकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा,केंद्रीय कर्मचारियों के सम्मान देय तिथि से महंगाई भत्ता एवं लंबित एरियर्स का भुगतान, शासकीय सेवकों को 300 दिवस अर्जित अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय पदोन्नत समयमान वेतनमान, कर्मचारियों एवं पेंशनरों के हित मे मोदी की गायरेंटी लागू करने सहित अन्य ग्यारह सूत्रीय ज्वलंत मुद्दों का त्वरित निराकरण करने 16 जुलाई को छ ग कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर सांकेतिक धरना /रैली प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्यसचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया था और फ़ेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं प्रदेश के पदाधिकारियों द्वारा चेताया गया था की उक्त मांगों का 20अगस्त 2025 तक निराकरण नहीं हुई तो 22अगस्त,को प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश मे रहकर धरना/आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की होंगी।
ज्ञातब्य हो की 22अगस्त को होने वाली बड़ी आंदोलन को लेकर प्रदेश के प्रत्येक जिले मे छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा प्रांतीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है ताकि प्रत्येक जिलों मे जिला स्तरीय बड़ी बैठक लेकर आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने रणनीतिक निर्णय लिए जा सकें।तत सम्बन्ध मे प्रांतीय पर्यवेक्षक विन्देश्वर रौतिया प्रदेश अध्यक्ष , आलोक नागपुरे प्रदेश अध्यक्ष, पंकज पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष, विवेक दुबे प्रदेश संयोजक की उपस्थिति मे 02अगस्त 2025 शनिवार को 12:00 बजे जिला कोरबा मे छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं सर्व सम्बद्ध संगठनों के सर्व पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कर्मचारी अधिकारियों की रणनीतिक बड़ी बैठक शिक्षक सदन कोरबा मे आयोजित होगी। प्रांतीय पर्यवेक्षकों के आगमन से उनके संगठनों के पदाधिकारी/कार्यकर्त्ता 02 अगस्त की बैठक मे बढ़ चढ़ कर सहभागिता प्रदान करेंगे ऐसा उम्मीद की जा रही है। 02 अगस्त को जिले के कर्मचारी अधिकारियों की होने वाली बड़ी बैठक की आवश्यक तैयारी हेतु छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के पदाधिकारियों की आपात एवं आवश्यक बैठक 28 जुलाई को कर्मचारी भवन अंधरी कछार कोरबा मे पूर्व ही कर ली गई है।
*छ ग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा कर्मचारी अधिकारियों से बैठक मे उपस्थिति हेतु की गई अपील*
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के संयोजक के. आर. डहरिया,एवं जगदीश खरे, तरुण सिंह राठौड़, एस एन शिव,मानसिंह राठिया, नित्यान्द यादव, प्रकाश खाकसे,संजय चंदेल, के. डी. पात्रे, प्रवीण कुमार गुप्ता, सर्वेश सोनी,कीर्ति लहरे,नरेन्द्र श्रीवास, तरुण बैष्णव, टी. आर. कुर्रे,,आर एन सिंह, सरस्वती रजक, शिवलाल भगत,आर. डी. केशकर, अनिल रात्रे, गुलाबदास महंत,अशोक कश्यप, उत्तरा साहू एवं सर्व सम्बद्ध संगठनों के जिलाध्यक्षो द्वारा जिले के सर्व पदाधिकारियों एवं सदस्यों, कर्मचारियों को 02 अगस्त की बैठक मे उपस्थिति प्रदान करने की अपील की गई है। उक्त की जानकारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला कोरबा के जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल द्वारा दी गई।