रायपुर (ट्रैक सिटी) मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप रायपुर जिला प्रशासन की द्वारा “प्रोजेक्ट आओं बांटें खुशियां” का संचालन किया जा रहा है। के इसके तहत शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की अपना जन्मदिन नजदीकी आंगनबाड़ी अथवा स्कूल में मनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज डिप्टी कलेक्टर श्रीमती तुलसी राठौर ने अपना जन्मदिन पूर्व माध्यमिक शाला, पिरदा के बच्चों के साथ मनाया।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के साथ आओ बांटे खुशियां उकेरी हुई केक काटा और न्योता भोज का आयोजन किया, जिसमें बच्चों को छोले की सब्जी, पूरी और खीर परोसी गई। पूरा माहौल उमंग और उल्लास से भर गया। इस अवसर पर शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने श्रीमती राठौर तथा अन्य कर्मचारियों को ई-कार्ड के माध्यम से जन्मदिवस के पूर्व अपनी की शुभकामनाएं प्रेषित की ।
बच्चों के साथ समय बिताने के बाद डिप्टी कलेक्टर श्रीमती राठौर ने कहा कि “इन नन्हें बच्चों के साथ समय बिताना और उनके चेहरे की मुस्कान देखना मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। मैं चाहती हूँ कि ये बच्चे पढ़ाई में आगे बढ़ें और जीवन में सफल हों।” बच्चों ने भी उन्हें प्यार और उत्साह के साथ जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं ।