कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कटघोरा- सभी लोगो को अपने घर के अलावा आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए श्रमदान करना चाहिये, प्लास्टिक में जितना पतलापन होगा उतना ही ज्यादा नुकसान दायक होता है, विकासखंड स्तरीय स्वच्छता ही सेवा 2025 स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत कटघोरा यशपाल सिंह ने आगे कहा कि आजकल लोगो के दिनचर्या में काफी बदलाव आया है खानपान का सामान को प्लास्टिक की थैली में लेकर आते हैं और उसके बाद बाहर फेंक देते हैं जिसे जानवर खाकर पचा नही पाता और उसकी मौत हो जाती है। प्लास्टिक के मिट्टी में मिलने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी घटती जा रही है। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी खगेश निर्मलकर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करके ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सकता है। 17 सितम्बर 2025 को जनपद पंचायत कटघोरा में स्वच्छता ही सेवा 2025 स्वच्छोत्सव (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 ) कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद सीईओ यशपाल सिंह द्वारा किया गया l
कार्यक्रम के शुभारम्भ में जनपद सीईओ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया । अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सभी को स्वच्छता शपथ दिलाते हुए 17 दिनों तक चलने वाले स्वच्छता गतिविधियों से सभी को अवगत कराए l
उक्त शुभारंभ कार्यक्रम में सीईओ जनपद पंचायत कटघोरा यशपाल सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी खगेश निर्मलकर, इंजीनियर आर ई एस इंदू भूषण सिंह टेकाम, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा योगेश चन्द्रा, ब्लॉक समन्वयक पी एम ए वाय श्रीमती शालिनी कंवर, हरीश चन्द्र कश्यप, विनोद राज, परदेशी यादव, तकनीकी सहायक पी एम ए वाय श्रीमती संगीता कंवर, पंचायत सचिव तेलसरा श्रीमती लता पटेल, ब्लॉक समन्वयक कटघोरा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सहित जनपद के कर्मचारीगण उपस्थित थे l