कोरबा

फटाका संघ द्वार लाखों की अवैध वसूली करने का लगा आरोप, प्रत्येक फाटका व्यवसायी से 10,100 की वसूली की गई

कोरबा,12 नवंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा इंदिरा स्टेडियम में 135,36 फटाका दुकान लगाया गया है एक-एक व्यवसायी से समिति के अध्यक्ष एवं  संगठन के कार्यकारिणी द्वारा हर दुकानदार से रुपए 10,100  लिया गया है जो कि दुकानदार को अपने दुकान की सुरक्षा के लिए फायर की व्यवस्था टीन सेट की व्यवस्था और जो सेट लगा है टीन की उसका खर्चा स्वयं व्यापारी को उठाना पड़ रहा है। आपको बता दे फटाका संघ के लोग  कितने का खेल यहां खेलने में लगे हुए हैं धन् रुपए : 13,63,500 रुपए की वसूली किया गया है ऐसा सूत्र बताते हैं इसमें वीआईपी, पुलिस एवं राजस्व अधिकारी, पत्रकार, के नाम से सभी व्यापारियों से मैनेज करने के नाम पर 10000 ₹100 प्रत्येक व्यवसाय से लिया जाता है  इतना पैसा को पटाखा संघ के लोग कहां खर्च करते हैं उनका हिसाब देना चाहिए जिससे परिदृष्टता बनी रहे  कही पैसे की हेरा फेरी तो नहीं करते हैं इसकी जांच हो और प्रशासन को ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है क्योंकि शासन, प्रशासन के नाम से भी वसूली की गई है यह एक गंभीर मामला है तत्काल कलेक्टर या पुलिस अधीक्षक को संज्ञान लेने की आवश्यकता है जिससे लूट का धंधा बंद हो सके और दूध का दूध पानी का पानी हो सके।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button