रायपुर (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ सरकार और रायपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अक्टूबर माह में चलाए जा रहे रोड सेफ्टी अभियान को एक नई दिशा मिली, जब टाइनी टॉट्स प्ले स्कूल देवेंद्र नगर और सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाई। नन्हे बच्चों ने सड़क पर उतरकर वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया।
इस अनोखी पहल में बच्चों ने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, रेड लाइट पर वाहन बंद करने और सावधानी से ड्राइव करने की अपील की। गुजराती स्कूल के पास करीब 50 से अधिक वाहन चालकों को बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से गुलाब भेंट किया और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का निवेदन किया।
कार्यक्रम में सुधा फाउंडेशन के चेयरमैन जी.के. भटनागर ने बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर टाइनी टॉट्स स्कूल के निदेशक सतपाल भटनागर सहित स्टाफ सदस्य सुमी राजपूत, जस्सू, राधा और पूनम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्लोगन और प्लेकार्ड्स के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई। उनके कुछ प्रेरक नारे थे —
“धीरे चलाओ, जिंदगी बचाओ”
“सावधानी से चलाओ, सुरक्षित रहो”
“जान है तो जहान है”
“रफ्तार काबू में हो, जिंदगी आपके साथ हो”
जी.के. भटनागर ने कहा, “बच्चों की यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायक है। इससे न सिर्फ ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है।”
इस पहल की वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने सराहना की और बच्चों से वादा किया कि वे अब सड़क पर नियमों का पालन अवश्य करेंगे।