Raipur

बढ़ते अपराध,नशाखोरी और छात्र नेताओं पर दर्ज की जा रही कथित फर्जी FIR के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में 7 को गृह मंत्री निवास का घेराव करेगी NSUI

रायपुर (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध, नशाखोरी और छात्र नेताओं पर दर्ज की जा रही कथित फ़र्ज़ी FIR के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है। संगठन ने घोषणा की है कि 7 अक्टूबर, मंगलवार को गृह मंत्री निवास का घेराव किया जाएगा। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी रायपुर पहुँच चुके हैं।

घेराव से पहले NSUI की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक और “वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान” भी आयोजित किया जाएगा। संगठन ने कहा है कि यह आंदोलन प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था, छात्रों पर हो रहे अन्याय और नशाखोरी के बढ़ते जाल के खिलाफ युवाओं की सशक्त आवाज़ बनेगा।

NSUI की मुख्य माँगें:

छात्र नेताओं पर दर्ज की जा रही फ़र्ज़ी FIR का विरोध

बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण की माँग

नशाखोरी और मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी कार्रवाई

कार्यक्रम के तहत कांग्रेस भवन, गांधी मैदान से कार्यकर्ता OCM चौक के रास्ते गृह मंत्री निवास तक मार्च करेंगे। घेराव का कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होगा।

महावीर गुर्जर ने सरकार को घेरा

NSUI के प्रदेश प्रभारी महावीर गुर्जर ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध और नशाखोरी अपने चरम पर है, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के बाहर नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, लेकिन प्रशासन निष्क्रिय है। अब NSUI छात्रों के भविष्य के लिए सड़कों पर उतरेगी।

आवाज़ उठाने की सज़ा दी जा रही है: नीरज पांडे

प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि राज्य में छात्र नेताओं को आवाज़ उठाने के लिए झूठे मामलों में फँसाया जा रहा है। यह लोकतंत्र और छात्रों के अधिकारों पर हमला है। NSUI ऐसे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेगी। हम युवाओं की ताक़त से इस तंत्र को जवाब देंगे।

NSUI ने दावा किया है कि प्रदेश के सभी जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता रायपुर पहुँच रहे हैं, और यदि उनकी माँगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन को राज्यव्यापी स्तर पर तेज़ किया जाएगा।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button