कोरबा

बाँकीमोंगरा थाना क्षेत्र में फिर शव मिलने से हड़कंप

कोरबा/ट्रैक सिटी : जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में एक बार फिर शव मिलने की खबर पर हड़कंप मच गया है । बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवारी बाजार शिव मंदिर के पीछे कॉलोनी में एक अधंजली शव मिली है । फिलहाल घटनास्थल पर बा़कीमोंगरा पुलिस पहुंच चुकी है , फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को भी सुचना दे दी गई ।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है अब डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम पहुंचने के बाद ही जांच किया जाएगा । साथ ही यह भी स्पष्ट होगा कि शव महिला की है या युवती की है । बता दे कि कुछ दिन पहले ही बांकी मोंगरा क्षेत्र में एक युवक का शव मिला था । जिसकी मिस्ट्री को पुलिस सुलझाने में सफल तो गई है पर अब भी उस मामले में रिपोर्ट तैयार कर रही है ।

ऐसे में एक बार फिर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी हो गई है पुलिस को युवक के मिस्ट्री को सुलझाने में 36 घण्टे का समय लग गया था । अब ऐसे में महिला की अधजली लाश की मिस्ट्री का खुलासा कितने समय लेती है ये पुलिस जांच की रफ्तार से तय होगा ।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button