बांकी मोगरा (ट्रैक सिटी) कटघोरा विधानसभा के विधायक प्रेमचंद पटेल ने रविवार को बांकी मोगरा नगर पालिका परिषद ने में 1 करोड़ 30 लाख की लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया.विभिन्न मद से किए जाने वाले इन कार्यों में वार्ड क्रमांक 03 – मुक्तिधाम मरम्मत, प्रतीक्षालय, पोस्टमार्टम कक्ष, CC रोड, स्ट्रीट लाइट, बोरवेल (₹30.25 लाख),वार्ड क्रमांक 13 – भोजली एवं छठ घाट निर्माण (₹40 लाख),वार्ड क्रमांक 15– आर.सी.सी. नाली एवं कलवर्ट निर्माण (₹20.27 लाख),वार्ड क्रमांक 16 – भोजली एवं छठ घाट निर्माण (₹40 लाख) के विकास कार्य शामिल हैंं.
बांकी मोगरा नगर पालिका परिषद में आयोजित भूमि पूजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने इस दौरान कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि बीजेपी सरकार विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ी है.विधायक श्री पटेल ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बांकीमोंगरा क्षेत्र में वाटिका/गार्डन सहित अन्य महत्वपूर्ण विकास कार्य भी किए जाएंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्षता बांकी मोगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, वार्ड पार्षदगण, पालिका अधिकारी-कर्मचारी, ठेकेदार, पत्रकार एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।