कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा में रफ्तार की कहर थमने का नाम नहीं ले रही है । युवाओं में खासकर देखा जा रहा है की रफ्तार को काबू में ना कर फर्राटे से सड़कों पर मोटरसाइकिल भगा रहे हैं और हादसे को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला घंटाघर से कोसाबाड़ी जाने वाली रोड पर ब्लू बर्ड स्कूल के पास देखने को मिला । जहां स्कूल से छूटने के बाद बच्चे सड़क पार कर रहे थे तभी एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल सवारने ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तेज रफ्तार से आकर एक बच्चे को ठोकर मार दिया ।और खुद सड़क किनारे बने डिवाइडर से जा टकराया ।
इस घटना में स्कूली बच्चे को गंभीर रूप से चोटे आई हैं आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल छात्रा को अस्पताल भिजवाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चालक नशे में था।