कोरबा/ट्रैक सिटी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा, भक्ति और संकल्प से परिपूर्ण कांवड़ यात्रा के लिए कांवरियों का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा बस को झंडी दिखाकर कांवरियों को रवाना किया गया।
कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि जनआस्था, अनुशासन और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। बाबा भोलेनाथ की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति और उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस मौके पर नगर निगम के महापौर एवं सभापति नूतन सिंह ठाकुर, जिला चेंबर के अध्यक्ष योगेश जैन, युवाजन प्रतिनिधि तथा समाजसेवीगण सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए बाबा बैद्यनाथ से सभी के सुख-समृद्धि और मंगलमय यात्रा की कामना की।
