कोरबा (ट्रैक सिटी) बालको एल्यूमिनियम प्लांट में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। प्लांट परिसर में स्थापित राख फिल्टर (ईएसपी) का करीब 20 साल पुराना संयंत्र अचानक भरभराकर ढह गया। हादसे के समय संयंत्र के आसपास श्रमिक मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।जानकारी के अनुसार इस ईएसपी का निर्माण वर्ष 2004-05 के दौरान सेपको कंपनी द्वारा कराया गया था। हादसे के बाद एक बार फिर प्लांट की सुरक्षा व्यवस्थाओं और मानकों पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
Leave a Reply

