कोरबा

बालको में वेदांता भगाओ, बालको बचाओ अभियान के तहत विशाल धरना आंदोलन..अमित जोगी होंगे शामिल

कोरबा (ट्रैक सिटी) बालको क्षेत्र में वेदांता कंपनी की गतिविधियों से उत्पन्न गंभीर पर्यावरणीय, सामाजिक एवं रोजगार संबंधी समस्याओं के विरोध में “वेदांता भगाओ, बालको बचाओ” अभियान के तहत  विशाल धरना आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आगामी 13 जनवरी (मंगलवार) को ऊर्जा धानी कोरबा के प्रवास पर रहेंगे। अपने इस एक दिवसीय दौरे के दौरान वे पार्टी संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदेश की बड़ी औद्योगिक कंपनी बालको (वेदांता) के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। अमित जोगी 13 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे सड़क मार्ग से कोरबा पहुंचेंगे। दोपहर 2:00 बजे वे कोरबा के निहारिका क्षेत्र में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नए जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। पार्टी के स्थानीय नेता अजय कुमार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। कार्यालय उद्घाटन के माध्यम से पार्टी जिले में अपनी सक्रियता बढ़ाने की रणनीति बना रही है।

राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अमित जोगी सामाजिक कार्यों में भी शामिल होंगे। दोपहर 2:30 बजे वे स्थानीय कुष्ठ आश्रम पहुंचेंगे, जहां जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर उनसे मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 3:00 बजे वे कोरबा प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा कर प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और स्थानीय समस्याओं पर अपनी बात रखेंगे।

प्रेस वार्ता के पश्चात वह बालकों मे वेदांता के खिलाफ दोपहर 3:30 बजे,परसाभांठा गेट के सामने आयोजित धरनास्थल पहुचेंगे । धरने का उद्देश्य बालको क्षेत्र में वेदांता कंपनी द्वारा किए जा रहे कथित अवैध कार्यों, पर्यावरण प्रदूषण, स्थानीय बेरोजगारी और विस्थापन जैसे मुद्दों के खिलाफ जनआवाज़ बुलंद करना है।
धरना आंदोलन के माध्यम से निम्न प्रमुख मांगें रखी जाएंगी— वेदांता कंपनी द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे पर रोक, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार में प्राथमिकता, पेड़ों की अवैध कटाई पर प्रतिबंध, मजदूरों को जीवित मजदूरी व सामाजिक सुरक्षा, पर्यावरण प्रदूषण मानकों का कड़ाई से पालन, सड़क व चौराहों का समुचित निर्माण, विद्युत उत्पादन में स्वच्छ परिवहन एवं लोडिंग सिस्टम लागू करना, क्षतिग्रस्त सड़कों का निर्माण, विस्थापित व शांतिनगर मोहल्ले के पीड़ितों को न्याय, रेलवे कोयला परिवहन में ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान तथा भारत सरकार द्वारा गठित सीआईएसएफ फोर्स को क्षेत्र से हटाने की मांग शामिल है।
कोरबा पर्यावरण विकास समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आंदोलन बालको क्षेत्र के भविष्य, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में आम जनता, सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों से धरना स्थल पर उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button