बलौदाबाजार

बालिका सुरक्षा माह पर विद्यालयीन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में 9 विद्यालयों के 1500 से अधिक छात्र हुए शामिल

बलौदाबाजार (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत बालिका सुरक्षा थीम पर विद्यालयों में विभिन्न  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किय गया । रजत महोत्सव पर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा शनिवार को जागरूकता कार्यक्रम में पलारी एवं बलौदाबाजार विकासखंड के 9 विद्यालयों के 1500 से अधिक छात्र शामिल हुए।

कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालयों में बाल अधिकार, बालिका सुरक्षा, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण)अधिनियम 2015,लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, बाल विवाह, साईबर सुरक्षा तथा सोशल मीडिया के बच्चों के बीच बढ़ते चलन के दुष्प्रभावों पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। बाल विवाह विषय पर व्यापक चर्चा करते हुए बाल विवाह के कारण बालिकाओं एवं बालकों पर पड़ने वाले दूरगामी परिणामों पर जानकारी प्रदान कर छात्रों को अवगत कराया गया कि अल्पायु में विवाह होने से बालिकाओं को स्वास्थ्यगत जटिल समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विवाह उपरांत अल्प आयु मे गर्भधारण, जोखिमपूर्ण प्रसव, कुपोषित शिशु का जन्म, शिशु एवं मातृ मृत्यु की अधिक संभावना होना जैसे अनेक गंभीर परिणामों का द्योतक बाल विवाह है। विद्यार्थियों को आपात्कालीन सहायता हेतु चाईल्ड हेल्पलाईन नंबर 1098, महिला हेल्पलाईन नंबर 181, 112 पुलिस एवं चिकित्सा सहायता नंबर के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं छात्रो से अपील की गई कि संकटगस्त को देखरेख अप्रत्यक्ष रूप से इन नंबरो पर फोन कर हम उनकी सहायता प्राप्त कर सकते है।

बालिकाओं के प्रति हिंसा के बढ़ते मामलों से भी विद्यार्थियों का अवगत कराया गया कि बालिकायें सबसे अधिक संवेदनशील तथा सहज लक्ष्य होती है। सोशल मीडिया के माध्यम से आज आपराधिक संगठनों के द्वारा बालिकाओं को नियोजित ढंग से ट्रेप कर मानव तस्करी कर विभिन्न प्रयोजनों के लिए उपयोग किया जा रहा हैं। अंगो की तस्करी,वैष्यावृत्ति एवं घरेलु नौकरो के रूप में बंधक बनाकर कार्य लिया जा रहा है। किशोरवय आयु में हमारे द्वारा लिया गया सही निर्णय हम उज्जवल भविष्य प्रदान कर राष्ट्र की धरोहर बना सकता है एवं भावावेश में लिया गया गलत निर्णय हमारे जीवन को संकटमय अधंकार में ढकेल सकता है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button