कोरबा,09 नवंबर (ट्रैक सिटी) “माचिस की डिब्बी” छाप चुनाव चिन्ह से निर्दलीय प्रत्याशी घनश्याम चंद्र कोरबा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। घनश्याम लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को अपने घोषणा पत्र के बारे में जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने अपने घोषणा पत्र में मुख्य रूप से बिजली व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, राखड़ से राहत, प्रधानमंत्री आवास के निराकरण के लिए पहल कर गरीबों को लुभाया है। वहीं शिक्षा व्यवस्था काे सुधार, बेरोजगार, शिक्षित, युवाओं को रोजगार, सड़क, पुल पुलिया की व्यवस्था करने समेत भ्रष्टाचार, लूट तंत्र को खत्म करने की बात घोषणा पत्र में उल्लेख किया गया है। घोषणा पत्र विमोचन के बाद निर्दलीक प्रत्याशी चंद्र और गांधी ने क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज करने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ आवश्यक रणनीति बनाई।