गरियाबंद

बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत उड़न दस्ता दल का गठन

गरियाबंद(ट्रैक सिटी)/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 55 बिन्द्रानवागढ़ अंतर्गत उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर गठित दल से समन्वय एवं संपर्क स्थापित करते हुए प्रतिदिन जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवभोग को प्रेषित करने के लिए नायब तहसीलदार विजय कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही उनके सहयोग के लिए दल प्रभारी अधिकारी एवं सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी सप्ताहवार तीन पालियों में लगाई गई है। इनमें उरमाल क्षेत्र के लिए दल क्रमांक 1-ए के प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के उप अभियंता सौरभ कौशल दास एवं उनके सहयोगी रतन साहू, राहुल कुमार उईके, दल क्रमांक- 1 बी के प्रभारी अधिकारी जल संसाधन गरियाबंद के उप अभियंता राजेश्वर डहरिया एवं उनके सहयोगी डीगम्बर बघेल एवं विवेक नागराज, दल क्रमांक 1-सी के प्रभारी अधिकारी जल संसाधन देवभोग के उप अभियंता दीपांशु कुमार एवं उनके सहयोगी श्याम सुंदर भूआर्य एवं लच्छी राम यदु की ड्यूटी अलग-अलग पालियों में लगाई गई है।

इसी प्रकार खुटगांव क्षेत्र के लिए दल क्रमांक 2-ए के प्रभारी अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग के रविसिंह सोनवानी एवं उनके सहयोगी यमप्रकाश रजक एवं मो. शकील अहमद खान, दल क्रमांक 2-बी के प्रभारी अधिकारी सहायक पंजीयक अश्वनाथ सिंह एवं उनके सहयोगी मुकेश कुमार पाण्डेय व मोरध्वज सिंह भारद्वाज, दल क्रमांक 2-सी के प्रभारी अधिकारी राधाकृष्ण शर्मा एवं उनके सहयोगी मुलेन्द्र साहू व जीवन लाल बघेल की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा झरियाबाहरा क्षेत्र के लिए दल क्रमांक 3-ए के प्रभारी अधिकारी समाज कल्याण विभाग के राजकुमार धुर्वा एवं उनके सहयोगी चन्द्रकांत विश्वकर्मा एवं दिनेश कुमार यादव, दल क्रमांक 3-बी के प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक अभियंता कमलेश कुमार चन्द्राकर एवं उनके सहयोगी शत्रुघन सिन्हा व रामनाथ नेताम तथा दल क्रमांक 3-सी के प्रभारी अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर के अमरनाथ मरकाम एवं उनके सहयोगी दिनेश कुमार शांडिल्य व चैतराम यादव की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!