बलरामपुर

बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों ने की होम वोटिंग की सराहना।

दिव्यांग मतदाता रूपा ने मत देकर निभाई अपनी जिम्मेदारी।

*मतदान दलों के घर आने पर जाहिर की अपनी खुशी*

बलरामपुर(ट्रैक सिटी)/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में 29 एवं 30 अप्रैल को होम वोटिंग निर्धारित किया गया था। होम वोटिंग के माध्यम से चलित मतदान दलों द्वारा दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं होम वोटिंग कराते हुए सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराई गई। जिले के कुल 112 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने एक ही दिन में शत-प्रतिशत मतदान किया।

जिले के चिन्हांकित दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी कुल 18 दलों को सौंपी गई थी। जिन्होंने निर्धारित रूट मैप और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले के दूरस्थ अंचलों में निवासरत बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर बड़ी ही सरलता से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराया। इस दौरान कई तस्वीरें ऐसी सामने निकलकर आयी जो लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों के उत्साह और गर्व का प्रतीक है। विधानसभा रामानुजगंज के मतदान केन्द्र-120 की दिव्यांग मतदाता सुश्री रूपा दास के घर जब मतदान दलों ने दस्तक दी तो उनके चेहरे पर मुस्कान और उत्साह देखते ही बनी। सुश्री रूपा भले ही शारीरिक रूप से मतदान केन्द्र जाकर मतदान करने में असमर्थ हों लेकिन वे अपने मत का मूल्य बखूबी समझती हैं। उन्होंने बड़े ही उत्साह के साथ होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया और वोटिंग कराने उनके घर पहुंचे मतदान अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि होम वोटिंग से पहले मतदान करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल ने हम जैसे शारीरिक रूप से दिव्यांग और असमर्थ लोगों को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का मौका दिया है। इस पहल की सराहना करते हुए उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के प्रति आभार व्यक्त किया और जिले में तृतीय चरण में 07 मई 2024 को होने वाले मतदान में सभी जिलेवासियों से अवश्य मतदान करने की अपील की।

गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग एवं 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई है। जिले में 85 वर्ष से अधिक के कुल 66 एवं 46 दिव्यांग मतदाताओं ने गत दिवस डाक मतपत्र के माध्यम से अपने घर पर ही मतदान किया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!