एमसीबी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत युवा दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का किया गया आयोजन।

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ भारत सरकार की लोकप्रिय योजना “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” योजनाअन्तर्गत मिशन शक्ति हब महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बालिकाओं के प्रतिभा को सामने लाने एवं हर क्षेत्र में बालिकाओं के सक्रिय भागिदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला दण्डाधिकारी डी. राहुल वेकंट के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कुमार  खाती के मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा के द्वारा कई स्कूलों में खेल सप्ताह का आयोजन प्रारम्भ किया जा रहा है। पूर्व माध्यमिक शाला बौरीडांड में खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को आउटडोर गेम में खो-खो, कुर्सी दौड, बोरा दौड, 100 मीटर दौड, फ्लाइण्डनेस जैसे खेल एवं इनडोर में कैरम, लुडो, सांप सीढ़ी, जैसे खेलों का आयोजन किया गया। दोनों ही प्रकार के खेलों में बालिकाओं ने पूर्ण आनन्द प्राप्त किये। बालिकाएं प्रत्येक खेल में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इस खेल सप्ताह का प्रमुख उद्देश्य बालिकाओं के आत्मविश्वास को सुदृढ़ करना एवं बालिकाओं के छिपे हुए प्रतिभा को दुनिया के सामने उजागर करना है। इस हेतु बालिकाओं को खेल के माध्यम से अधिक से अधिक सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकी बालिकाएं भी हर क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकें और समाज तथा देश में अपना अलग पहचान बना सके।

खेल और अधिक रोचक बनाने एवं बालिकाओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता बालिकाओं को किया गया पुरस्कृत

आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाला के प्रधान पाठक एन. लकरा, शिक्षक मंजुला डे, रीना साहू, एवं राजकुमार यादव ने अपना पूर्ण सहभागिता दिखाई। महिला एवं बाल विकास विभाग मिशन शक्ति (हब) से जिला मिशन समन्वयक तारा कुशवाहा ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन किया साथ ही नवा बिहान की संरक्षण अधिकारी नीता पाण्डेय, केन्द्र प्रशासक प्रियंका राजवाड़े, अमिषा कुशवाहा परामर्शदाता सखी वन स्टॉप सेन्टर, कलावती सुपरवाइजर एवं देवंती बाई चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button