कोरबा

बेरोजगारी भत्ता की घोषणा से युवा वर्ग में आया उत्साह, मुख्यमंत्री श्री बघेल का किया धन्यवाद

शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह मिलेगा 2500 रूपए भत्ता

 

कोरबा 06 मार्च(ट्रैक सिटी न्यूज़) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज विधानसभा में सभी वर्गों के लिए हितकारी बजट प्रस्तुत किया गया। सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को राहत देने के लिए बेरोजगारी भत्ता देने के निर्णय से युवा वर्ग काफी खुश नजर आए। बेरोजगारी भत्ता की घोषणा से युवा वर्ग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। युवाओं को 2500 रूपए प्रतिमाह भत्ता मिलने से महंगाई की चुनौती से निपटने में आसानी होगी। साथ ही युवाओं को आर्थिक सहारा भी मिल पाएगा। शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में अध्ययनरत् एमएससी की छात्रा सुश्री सिल्की अग्रवाल ने बताया कि सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय काफी सराहनीय है। इससे युवाओं को अपने परिवार की आर्थिक सहायता करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी के कारण ऐसे कई युवा हैं जिनके लिए 500-1000 रूपए भी अर्जित करना काफी कठिन होता है। ऐसी परिस्थिति में बेरोजगारी भत्ता दैनिक जरूरत और परिवार के सहयोग में काम आएगा। इसी प्रकार छात्रा सुश्री कृष्णा साहू ने भी बेरोजगारी भत्ता दिए जाने को सराहनीय पहल बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!