Mungeli

बेहतर शिक्षा समाज को बनाती है समृद्ध: कलेक्टर।

पालकों से सतत संपर्क बनाए रखते हुए बच्चों को करें प्रोत्साहित: पुलिस अधीक्षक।

*गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर परिणाम के लिए बीईओ एवं प्राचार्याें की बैठक आयोजित*

मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर राहुल देव ने जिला मुख्यालय के दाउपारा में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जिले के सभी विकासखण्डों के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों तथा प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक में पाठ्यक्रम की पूर्णता, कमजोर विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु किए गए प्रयासों, छात्रवृत्ति, मध्यान्ह भोजन, जाति व निवास प्रमाण पत्र व विभिन्न पोर्टलों में प्रविष्टि आदि विषयों पर चर्चा की गई।

कलेक्टर राहुल देव ने विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता, उन्नयन तथा बेहतर परिणाम लाने के लिए किए गए विभिन्न नवाचारों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और अच्छी शिक्षा समाज को समृद्ध बनाती है। इसलिए शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने विगत वर्षों में स्कूल के परीक्षा परिणाम के संबंध में जानकारी ली तथा अच्छे परिणाम लाने के लिए स्कूलों के प्राचार्यों और शिक्षकों की सराहना की। उन्होंने सभी प्राचार्यों तथा शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने तथा अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि विद्यालय मंदिर की तरह होता है और शिक्षकों का संयमित आचरण और व्यवहार विद्यार्थियों को भी अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करता है।

कलेक्टर ने बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा किए गए विभिन्न नवाचारों को साझा करने के लिए वर्कशॉप आयोजित करने की बात कही। उन्होंने विद्यालयों में अतिशेष शिक्षकों की जानकारी देने तथा नियमानुसार शालाओं में शिक्षकों की उपस्थिति समायोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी के संबंध में जानकारी ली तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार का नकल न होने तथा बेहतर मूल्यांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय के आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र में तंबाकू या अन्य नशीले पदार्थों के विक्रय होने पर जानकारी देने के लिए कहा, ताकि संबंधित दुकान संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जा सके।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अपनी भूमिका को स्पष्ट रूप से समझें और पूरी सकारात्मकता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। एक समर्पित शिक्षक ही बच्चों के सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकता है। शिक्षकों की भूमिका एक काउंसलर की भी होती है इसलिए समय-समय पर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करें और पालकों से सतत संपर्क बनाए रखते हुए बच्चों को बेहतर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करें। जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. घृतलहरे ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बेहतर परिणाम के लिए पालकों से बेहतर समन्वय के लिए उनसे सतत संपर्क बनाए रखना भी जरूरी है। इस अवसर पर डीएमसी अजयनाथ, एपीओ रामनाथ गुप्ता, स्कूलों के प्राचार्य एवं बीईओ मौजूद रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button