कोरबा

बैडरूम में मिला बेबी कोबरा, घर वाले डरे सहमे बीता रहे रात, जितेंद्र सारथी के टीम ने किया रेस्क्यु।

 

कोरबा/ट्रैक सिटी :  जिले में लगातार बारिश हो रही वही, हर तरफ पानी ही पानी वहीं अब सांपों के अंडों से बच्चे भी बाहर निकलने लगे हैं ताजा मामला हैं रामनगर का जहां ललित साहू का परिवार निवासरत है उनके घर के एक कमरे में कही से एक बेबी कोबरा घुस कर एक़ किनारे बैठ गया जैसे ही घर वालों की नज़र कोबरा के बच्चे पर पड़ी तो लोग डर से कांप उठे, जिसके फौरन बाद इसकी सूचना वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर) के जितेंद्र सारथी को दिया गया फिर वहां टीम के सदस्य राजू बर्मन को भेजा गया और बेबी कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यु किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि आस पास ही फीमेल कोबरा ने कही अंडे दिए होंगे जो विकसित होने के पश्चात अब अंडों से बच्चे बाहर निकलना चालू हो गया हैं तो थोड़ा सावधान रहने की ज्यादा जरूरत हैं, इसके बाद बेबी कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

 

जितेंद्र सारथी ने बताया इस वर्ष का यह बेबी कोबरा का पहला रेस्क्यु था और अब लगातार सभी अलग अलग सांपों के बच्चे मिलेंगे, बड़े सांपों को रेस्क्यु से जितनी सावधानी बरतनी चाहिए उससे कही ज्यादा सांप के बच्चों को रेस्क्यु करते समय बरतना चाहिए, बच्चे बेहद ही आक्रामक होते हैं और डर के कारण बाइट के समय पूरा जहर शरीर में छोड़ देते हैं, उस लिहाज से बच्चों से ज्यादा डर रहता हैं।

जितेंद्र सारथी
वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम (नोवा नेचर)
हेल्प लाइन नंबर
8817534455,7999622151

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button