जैजैपुर

बैशाख मास में नये तेल व तली भुनी चीजों से करें परहेज- डॉ.नागेन्द्र शर्मा।

 

ट्रैक सिटी । 1 मई विश्व मजदूर दिवस पर “चलो आयुर्वेद की ओर” मिशन के तहत निशुल्क रक्त शर्करा जांच, आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान मे दिनाँक 1 मई 2024 बुधवार को पतंजलि आरोग्य केंद्र जैजैपुर में संपन्न हुआ। शिविर में रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करने के साथ साथ उन्हे मासानुसार आहार सेवन तथा पथ्य अपथ्य के विषय में विशेष जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। जिसे अपनाकर वे न केवल स्वस्थ रह सकेंगे अपितु रोगमुक्त भी हो सकेंगे। मासानुसार आहार सेवन के विषय मे बताते हुये डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने बताया की अभी बैशाख मास चल रहा है जो अंग्रेजी मास के अनुसार अप्रैल-मई के मध्य मे आता है । इस मास में नये तेल व तली भुनी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिये। वहीं इस मास मे बेल का सेवन हितकारी होता है। अतः हमे ऋतु के अनुसार आहार-विहार करना चाहिये। जिससे हम स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत के ख्यातिलब्ध आयुर्वेद चिकित्सक, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, टेमर लायन नेत्रनन्दन साहू, टेल ट्विस्टर कमल धारिया, पीआरओ लायन अश्विनी बुनकर, हर्ष नारायण शर्मा, कशिश यादव, पीहू यादव, चैतन्य यादव के अलावा पतंजलि आरोग्य केंद्र जैजैपुर के संचालक सुरेंद्र यादव ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!