एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में संस्था ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित नशामुक्ति पुनर्वास केन्द्र खोंगापानी में ब्रह्मकुमारी दीदियों ने संस्था में निवासरत हितग्राहियों को राखी बांध कर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हितग्राहियों को नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ब्रम्हकुमारी दीदियों ने बताया कि आधुनिक समय में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, शराब, पान-मसाला, अफीम, गांजा, चरस, कोकेन, हेरोइन, एवं ब्राउन शुगर इत्यादि चीजों का नशा हो रहा है। इस तरह के नशे को केवल दवाईयो से ठीक नहीं किया जा सकता है। इसके लिए प्रतिदिन योग, मेडिटेशन एवं अपने मन की एकाग्रता को बढ़ाकर नशे से मुक्त रह सकते है। नियमित योग और मेडिटेशन अभ्यास से तनाव कम होता है, मन शांत होता है और लत से उबरने में मदद मिलती है। इसके अतिरिक्त, एकाग्रता बढ़ाने से व्यक्ति को अपनी आदतों पर नियंत्रण पाने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने में मदद मिलती है। कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्मकुमारी दीदियों तथा समाज कल्याण विभाग के द्वारा हितग्राहियों तथा अन्य कर्मचारियों को नशा मुक्त भारत अभियान के लिए संकल्प दिया गया। इसके साथ विभाग के कर्मचारी द्वारा बताया गया कि हमारे जिले में नशामुक्ति पुनर्वास केन्द्र में हितग्राहियों को विभिन्न सुविधा मुहैया कराया गया है, इसमें निःशुल्क भोजन, आवास, योग, परामर्श, चिकित्सा एवं मनोरंजन सुविधा प्रदान किया गया है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से प्रतिमाह 10 से 15 नशा पीड़ित हितग्राही स्वस्थ होकर पुनर्वास हो रहे है। इस कार्यक्रम में उपस्थित ब्रह्मकुमारी दीदी और संस्था संचालक प्रभाकर द्विवेदी एवं संस्था के कर्मचारीगण धर्मेंद्र, ममता देवी, दिलीप ,सरिता सिंह, अश्विनी, विशाल, राजेश, संजय, सूर्य प्रकाश, शिवराज, दीपमाला इत्यादि उपस्थित रहे।
