रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर को शनिवार की सुबह राजधानी रायपुर में नजरबंद कर दिया गया है। वह कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सीएम हाउस के बाहर धरना-प्रदर्शन करने जा रहे थे। इससे पहले ही पुलिस अधिकारियों ने उन्हें उनके ठहरने के स्थान गहोई हाउस पर रोक लिया।
0 क्या है पूरा मामला?
पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने बीते दिनों कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ 14 बिंदुओं पर गंभीर शिकायतें की थीं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वह राजधानी में धरना देंगे। इसी के तहत, शनिवार सुबह ननकीराम कंवर धरना देने के लिए निकले थे।
पूर्व गृह मंत्री शुक्रवार देर शाम रायपुर पहुंचे थे और उन्होंने धरने के संबंध में रायपुर जिला प्रशासन को पत्र भी दिया था। उन्हें सुबह 10:30 बजे धरने पर बैठना था। जैसे ही वह धरना स्थल के लिए निकले, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें मौके पर ही रोक लिया और उन्हें गेहोई भवन में नज़रबंद कर दिया गया।