कोरबा

भारतीय थलसेना की धमतरी में भर्ती रैली 10 से 24 जनवरी 2026

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ भारतीय थलसेना द्वारा माह मई-जून 2025 में ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सी.ई.ई.) का आयोजन किया गया था। सी.ई.ई. में उत्तीर्ण युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं अन्य भर्ती प्रक्रियाओं का आयोजन दिनांक 10 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक इण्डोर स्टेडियम धमतरी में किया जा रहा है। उक्त लिखित परीक्षा (सी.ई.ई.) में कोरबा जिले से उत्तीर्ण युवाओं को आवेदित पद AV GD हेतु 16 जनवरी, AV Tdn (10th) हेतु 20 जनवरी और AV TT, AV CIK/SKT, AV Tdn (8th) पद हेतु 21 जनवरी 2026 को रैली में सम्मिलित होना निर्धारित है।

जिला प्रशासन धमतरी द्वारा भर्ती रैली में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए ठहरने हेतु भवन की व्यवस्था की गई है। भवन का नाम एवं पता, व्यवस्थापक का नाम एवं मोबाईल नं. इस प्रकार है- सोनकर भवन राम बाग, विंध्यवासनी वार्ड, धमतरी – अश्वनी पाटकर 81033.50625, रैनबसेरा, जिला अस्पताल के पास, धमतरी – राजकुमार सिन्हा 9827974636, समुदायिक भवन, मराठा मंगल भवन के पास, मराठा पारा, धमतरी – गिरीश गजपाल 7898388835, राखेचा भवन, साल्हेवार पारा रोड, धमतरी – चेतन साहू 7398734489 है। आवेदकों को थल सेना भर्ती रैली में रैली दिनांक के पूर्व दिवस स्वयं के नित्य कार्य एवं सोने की व्यवस्था (बिस्तर) के साथ उपस्थित होने निर्देशित किया गया है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button