ट्रैक सिटी,कोरबा। जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार 1 मई 2024 को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के शुभ अवसर अमर शहीदों की याद में प्रातः 9:30 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ हेतु फल वितरण किए गया तत्पश्चात प्रातः 11:00 बजे सर्वमंगला मंदिर वृद्ध आश्रम 12 बजे मुड़ा पार कुष्ठ आश्रम एवं अपना घर आश्रम एमपी नगर मे भी फल वितरण किया गयाः
दोपहर 1:00 बजे जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल कार्यालय नवीन चौधरी सदन एमपी नगर में समापन किया गया, प्रदेश महासचिव प्यारेलाल चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
तत्पश्चात फोर व्हीलर एवं मोटरसाइकिल रैली दोपहर 2:00 बजे हरी मंगलम होटल में सामूहिक भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए ।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला ट्रेड यूनियन कोरबा यू आर महिलांगे, प्रदेश महासचिव प्यारेलाल चौधरी ,वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार द्विवेदी, विधि सलाहकार आर डी भारद्वाज उपाध्यक्ष जेपी खरे ,आर के पांडे ,संतोष शुक्ला, रामाधार पटेल, बसंत टंडन देव बघेल, आरके शर्मा राधेश्याम मिश्रा, सत्यव्रत जांगड़े ,संजय मानिकपुरी , अजय राठौर ,संजय नाग रची ,रमाकांत ,पूरण कुमार, मनोज सूर्यवंशी ,कमलेश सूर्यवंशी ,अविनाश जयसवाल ,रथ राम देवांगन, लीलाधर यादव, मोती चंद ,संतु राम, गेंदालाल ,ऋषिकेश, संपत लाल, चंदू चौधरी, नवीन चौधरी आदि उपस्थित थे।
