कोरबा

मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता होनी चाहिए – जयसिंह अग्रवाल

कोरबा (ट्रैक सिटी)  छत्तीसगढ़ में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चार नवम्बर से SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) का कार्य किया जा रहा है । इस SIR को लेकर कांग्रेस ने राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया है जो प्रदेश में पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेगी ।
उक्त कथन पूर्व मंत्री एवं SIR कार्य के कांग्रेस लोकसभा कोरबा के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में आयोजित BLA की बैठक को संबोधित करते हुए कहा । श्री अग्रवाल ने आगे बताया कि प्रदेश भर में  SIR प्रक्रिया की निगरानी के लिए कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसी प्रकार कोरबा लोकसभा अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभावार कंट्रोल रूम स्थापित किया जावेगा । जो सजगता से माॅनिटरिंग करेगी साथ में कांग्रेस के BLA इस बात की निगरानी करेंगे  कि पात्र भी मतदाता का नाम दुर्भावनापूर्वक ढंग से नहीं काटा जाए।


पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता होनी चाहिए । निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करें कि मतदाता का नाम सूची में आसानी से शामिल हो पाए । BLO घर – घर जाकर पात्र एवं अपात्र मतदाताओं के नामों की सत्यापन करें।
श्री अग्रवाल ने बताया SIR  का कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसंबर तक चलेगा जिसे प्रदेश कांग्रेस की निगरानी समिति की बैठक में इस बढ़ाकर तीन माह का समय किये जाने राज्य निर्वाचन आयोग से मांग रखने का प्रस्ताव रखा गया है ।
श्री अग्रवाल ने जिला निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में शत् प्रतिशत गणना पत्रक  वितरित कराने सुनिश्चित करें । यह भी निर्देशित हो कि BLO अपने – अपने बूथों के सभी घरों में जाकर गणना प्रपत्र भरवाने में मदद करें ।
बैठक को प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र जायसवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश राठौर, पूर्व पार्षद मनक राम साहू एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थूलाल यादव ने भी संबोधित किया ।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, मनोज चैहान, प्रदेश सचिव विकास सिंह,  बी एन सिंह, प्रदेश संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, पूर्व अध्यक्ष सपना चैहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, एफ डी मानिकपुरी, लक्ष्मी नारायण देवांगन, ब्लाॅक अध्यक्ष संतोष राठौर, राजेन्द्र तिवारी, दुष्यंत शर्मा, बसंत चंद्रा, सुधीर जैन, गजानंद साहू, प्रेमलाल साहू, मनीष शर्मा, जवाहर निर्मलकर, पालुराम साहू, सुरती कुलदीप, अनुज जायसवाल, नारायण कुुर्रे, रवि चंदेल, गोपाल कुर्रे, अविनश बंजारे, अश्वनी शर्मा, डाॅ. एल पी साहू, रोपा तिर्की, देवीदयाल सोनी, बुद्धेश्वर चैहान, इकबाल कुरैशी, बद्री किरण, बृजभूषण प्रसाद, डाॅ. रामगोपाल यादव, रवि खुंटे आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button