बलरामपुर

मतदान दलों का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।

बलरामपुर(ट्रैक सिटी)/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के संबंध में मतदान दलों का जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद विद्यालय में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 एवं 3 के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के द्वारा मतदान दलों को मतदान दिवस एवं एक दिन पूर्व के कार्यों व दायित्वों की विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार मतदान स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही बूथ व्यवस्था, ईव्हीएम मशीनों का संयोजन, विशेष परिस्थिति आने पर की जाने वाली कार्यवाही, मतदान समाप्ति के नियत समय पर की जाने वाली प्रक्रिया इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दलों को ईव्हीएम का प्रशिक्षण वीवीपीएटी बैलट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट को आपस में संयोजित करना टैग लगाना, ईव्हीएम मशीन की सीलिंग एवं मतदान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं के विषय में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों-कर्मचारियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के संचालन का अभ्यास भी कराया गया। दलों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी छोटी-छोटी जानकारी से अवगत रहने का महत्व समझाया तथा निर्वाचन संबंधी दायित्वों से अवगत कराते हुए मतदान प्रक्रिया को बिना किसी दवाब, प्रभाव के पूर्ण निष्ठा, निष्पक्षता, ईमानदारी, जिम्मेदारी के साथ भयमुक्त होकर सम्पन्न कराने की समझाईश दी गयी। अधिकारियों-कर्मचारियों से अपेक्षा की गयी कि वे निर्वाचन संबंधी कार्य पूर्ण निष्ठा से निभाये। प्रथम दिवस प्रशिक्षण में 1872 एवं द्वितीय दिवस 1551 मतदान अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।

 

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!