कोरबा

मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से कर पाएंगे मतदान

प्रशिक्षण स्थल पर मतदान के लिए की गई है व्यवस्था

कोरबा,08 नवम्बर (ट्रैक सिटी) ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनकी ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दलों में लगाई गई है, ऐसे अधिकारियों-कर्मचारियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने की सुविधा प्रशिक्षण स्थल पर की गई है। 08 एवं 10 नवंबर को शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय, साडा कन्या कोरबा, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कटघोरा, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा, शासकीय मुकुटधर पाण्डेय कॉलेज कटघोरा के प्रशिक्षण स्थल में अधिकारी-कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं। अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग ने बताया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी प्रशिक्षण स्थल कोरबा और पाली-तानाखार क्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी कटघोरा क्षेत्र के प्रशिक्षण स्थल में डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकते हैं।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button