एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ वर्ष 2024-25 (कार्यादेश जारी तिथि से 31 मार्च 2025 तक) हेतु एमसीबी जिले की कुल 05 कम्पोजिट, 04 देशी तथा 09 विदेशी मदिरा दुकानों में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरा, एन.व्ही.आर, मॉनिटर एवं उसके सम्बद्ध समस्त उपकरणों के वार्षिक रखरखाव (एएमसी) मेंटेनेंस के लिये निर्धारित प्रारूप में बंद लिफाफे में निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रस्तुत करने हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप, शर्ते एवं जिले की मदिरा दुकानों की सूची निविदा सूचना प्रकाशन के उपरांत कार्यालयीन समय में 09 अक्टूबर 2024 तक जिला आबकारी कार्यालय से रुपये 500 डिमांड ड्राफ्ट जो जिला प्रबंधक, सी.एस.एम.सी.एल. जिला एमसीबी को देय हो, जमा कर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 03ः00 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी सह प्रबंधक, सी.एस.एम.सी.एल. संयुक्त जिला कार्यालय एमसीबी (छ.ग.) नियत है। नियत तिथि एवं समय तक प्राप्त निविदा को उसी दिनाँक 09 अक्टूबर 2024 को अपरान्ह 04ः00 बजे गठित समिति के समक्ष निर्धारित शर्तों के अधीन खोला जावेगा।