बांकीमोगरा (ट्रैक सिटी) सोमवार को अधिवक्ता अमित सिन्हा, समाज सेवी अखिलेश सिंह (मल्लू) एवं वार्ड 05 मनोरंजन मंदिर बांकी कॉलोनी के पार्षद फणीधर कर्ष ने नगर पालिका परिषद बांकी मोगरा की अध्यक्ष सोनी विकास झा से पुष्पगुच्छ देकर सौजन्य मुलाकात की एवं वार्ड 05 की समस्या एवं विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की गई।वार्ड क्रमांक 05 मनोरंजन मंदिर बांकी कॉलोनी में दुर्गा मां पूजा भवन जो कि विगत लगभग 50 वर्षों से स्थित है।जहाँ सन् 1965 में बांकी मोंगरा क्षेत्र में सर्वप्रथम दुर्गा माता का पूजा इसी भवन से प्रारंभ किया गया था.. जो कि आज तक लगातार निरंतर जारी है वह अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है। उक्त भवन के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण की मांग बांकी कॉलोनी के युवा दुर्गा पूजा समिति द्वारा विगत कई वर्षों से की जा रही है । समिति के सदस्यों ने बताया कि आज नगर पालिका अध्यक्ष महोदया से मुलाकात के दौरान उन्होंने पूर्ण विश्वास के साथ हमें भरोसा दिलाया कि अति शीघ्र ही मनोरंजन मंदिर में दुर्गा मां पूजा भवन का निर्माण करवाया जाएगा। अध्यक्ष के साथ की गई चर्चा सार्थक रही एवं उनके द्वारा दिए गए आश्वासन से समस्त बांकी कॉलोनीवासियों मे हर्ष की लहर दौड़ गई
