सक्ती

मरकामगोढी में रात्रि में घर व दुकान अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवरात सहित अन्य समानों की चोरी करने वालेें 05 आरोपीगण गिरफ्तार।

अपराध क्रमांक 408/2025 धारा:- 331(4),305ए,3(5) बीएनएएस 

आरोपीगण के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका जप्त सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल व मोबाईल जुमला कीमती 4,84000 रूप्ये का मशरूका जप्त 

आरोपीगण फरार होने की नियत से बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में रूके थे जिन्हे दबिस देकर पकड़ा गया। 

सक्ती(ट्रैक सिटी)/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया सीता देवांगन साकिन मरकामगोढ़ी की 05.11.2025 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04.11.2025 को शाम 6.00 बजे अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित मायके अड़भार गयी थी, जहाँ से दिनांक 05.11.2025 के दोपहर 01.30 बजे वापस लौटी, तब देखा कि घर व दुकान का ताला तोडकर कोई अज्ञात चोर के द्वारा सोने चांदी के ज्वेलरी, नगदी रकम 01 लाख तथा दुकान में रखे सिगरेट, बीडी, मिक्चर, बिस्किट व राशन सामाग्रियों जुमला कीमती 2,50,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदशन में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर पूछताछ की जा रही थी व सक्रिय मुखबिर तैनात कर सूचना संकलन किया जा रहा था तथा सायबर टीम से तकनीकी सहायता ली जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में कुछ संदिग्ध व्यक्ति रूके हुये है और अपने पास सिगरेट, बीडी, मिक्चर, बिस्किट व राशन सामाग्रियों का पैकेट रखे है बाहर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे है कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रवाना किया गया और घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों को पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम नरेंद्र पटेल, मनोज पटेल, निवासी कांदानारा, देवकुमार सिदार, दीपक यादव कसेरपारा सक्ती तथा विधि से संघर्षरत बालक बताये जिन्हे पूछताछ करने पर घटना घटित करने से इंकार करते हुये अपने पास रखे ज्वेलरी, राशन अन्य समानों के संबंध में सही जानकारी नही देते हुये गोलमोल जवाब देने लगे और सभी अलग-अलग जवाब देने लगे। जिनसे मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर मरकामगोढ़ी निवास सीता देवांगन के दुकान व घर में चोरी की घटना कारित करना स्वीकार करते हुये बताये कि सभी आपस में एक दुसरे को पूर्व से जानते-पहचाने है और मनोज पटेल प्रार्थिया के दुकान से उधार में समान लिया था जिसे प्रार्थिया द्वारा मांगने पर विवाद हुआ। कि दिनांक 04.11.2025 को देखे कि सीता देवांगन के घर ताला लगा है और वह परिवर सहित बाहर गई है तब सभी मिलकर सीता देवांगन के घर पर रात्रि में चोरी करने की योजना बनाये और रात्रि में मोटरसायकल से ग्राम मरकामगोढ़ी पहुचे तथा रात्रि घर को सुना देखकर दुकान के दरवाजे में लगे ताला को राड से तोड़कर अंदर घुस गये तथा दुकान में रखे बीड़ी सिगरेट व अन्य समानों को चोरी करने के बाद बरामदा में रखे अलमारी से सोने चांदी के जेवर तथा नगदी रकम 01 लाख को चोरी कर लिये। चोरी के रकम मे से कुछ पैसों कों शराब पीने व खाने में खर्च कर दिये तथा शेष बचे रकम व जेवरात को आपस में बांट लिये। दिनांक 05.11.2025 को फरार होने के नियत से बिलासपुर रेल्वे स्टेशन में रूके थे और वहां से अन्य जगह जाने के लिए ट्रेन कर इंतजार कर रहे थें। आरोपीगण द्वारा अपने- अपने कब्जे से पेश करने पर सोने चांदी के जेवरत, राशन समान, बिड़ी सिगरेट तथा घटना कारित करने में 03 नग मोटरसायकल, व 03 नग मोबाईल जुमला कीमती 4,84000 रूप्ये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपीगण का कृत्य धारा सदर का घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिर0 कर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती), निरीक्षक अमित सिंह प्रभारी सायबर सेल सक्ती के नेतृत्व में सउनि राजेश यादव, प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमन, विनोद कंवर, आरक्षक यादराम चंद्रा, चित्रकेतु लहरे, श्याम गबेल, म.आर. रेखा कंवर तथा सायबर टीम से आरक्षक अलेक्सियुस मिंज, जितेंद्रं कंवर, गोपाल साहू, कमलेश लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नाम व पता आरोपीगण:- 01 नरेन्द्र पटेल पिता तिलेश्वर पटेल उम्र 22 वर्ष साकिन ग्राम मरकामगोढ़ी, थाना व जिला सक्ती (छ.ग.)

02. देवकुमार सिदार पिता बालाराम सिदार उम्र 19 वर्ष, साकिन ग्राम मरकामगोढ़ी, थाना व जिला सक्ती (छ.ग.) 

03. मनोज पटेल पिता कीर्तन पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम कांदानारा, थाना व जिला सक्ती (छ.ग.)

04. दीपक यादव पिता स्व0 मनबोध यादव उम्र 32 वर्ष, साकिन कसेरपारा सक्ती, थाना व जिला सक्ती (छ.ग.) तथा 01 विधि से संर्घरत बालक

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button