कोरबा

महापौर ने किया 24.06 लाख रू. की लागत से डामरीकरण मरम्मत कार्य का भूमिपूजन

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। नगर पालिक निगम कोरबा के विभिन्न वार्डो में सड़क डामरीकरण का मरम्मत एवं संधारण मद से वार्षिक दर निर्धारण अंतर्गत दयानंद स्कूल से पोड़ीबहार होते हुए खरमोरा नीम चौक तक डामरीकृत सड़क का मरम्मत कार्य महापौर राजकिशोर प्रसाद जी द्वारा किया गया। राजस्व मंत्री के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र में स्थित कुल 02 करोड़ 25 लाख रूपये की लागत से सड़क डामरीकरण के मरम्मत कार्य किए जाने हैं, इसी कड़ी के अंतर्गत आज 24.06 लाख रूपये लागत के कार्य का भूमिपूजन किया गया।
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि वार्ड क्र. 29 व 31 के बीच दयानंद पब्लिक स्कूल से खरमोरा नीम चौक तक 2.40 किलोमीटर सड़क के मध्य कुछ हिस्से टूट-फुट होने से उनका सुधार कार्य किया जा रहा है। मैं कोरबा विधायक व राजस्व मंत्री जी को धन्यवाद करता हॅूं कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र की सडकों का कायाकल्प उनके मार्गदर्शन में कराया जा रहा है। निर्माण एजेंसी को कार्य के पूर्णता हेतु वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पूर्व 10 जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है। डामरीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता से समझौता न किया जावे, इस प्रकार का निर्देश अधिकारियों को दिये।
वार्ड पार्षद श्री प्रदीप जायसवाल ने महापौर राजकिशोर प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए  कहा कि आज चल रहे डामरीकरण व सुधार कार्य से हमारे वार्ड के लोगों को बहुत ही सुविधा हो जाएगी, पोड़ीबहार से खरमोरा नीम चौक तक की बीच की सड़क खराब हो जाने से आवाजाही में आमजनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। महोदय द्वारा डामरीकरण कराए जाने से अब वार्ड क्र. 29 व 31 के लोगों को आवागमन में सुविधा हो जाएगी, इस हेतु मैं वार्डवासियों की तरफ से महापौर महोदय को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूॅं।
इस अवसर पर निगम के सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर,   सुखसागर निर्मलकर, एम.आई.सी.सदस्य व पार्षद प्रदीप जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, अर्चना उपाध्याय, बी.एन.सिंह, अमरूदास महंत, अनवर रजा, मनहरण राठौर, छोटेलाल यादव, दारा सिंह चौहान, मोहित चन्द्रा, मुन्ना ठाकुर, कुमार सिंह कंवर, लछीराम देवांगन, चेतन दास मानिकपुरी तथा निगम के अधिकारी कर्मचारीगण आदि के साथ ही वार्डवासी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!