रायपुर (ट्रैक सिटी) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव ने कहा है कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बिहार में दरभंगा की एक सभा में जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति कांग्रेस और राजद की जनसभा में बिलो द बेल्ट जाकर अभद्र और अमर्यादित भाषा प्रधानमंत्री के सर्वाेच्च पद पर बैठे श्री मोदी व उनकी स्वर्गस्थ माताजी को लेकर प्रयुक्त की गई, मंच से अश्लील गाली-गलौज की गई, उसकी पूरा देश कटु निन्दा कर रहा है। प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक देश में अपने विरोधियों के प्रति इस तरह अभद्र भाषा व अपशब्दों का प्रयोग नहीं किया जाता, जैसा भारत के विपक्षी दल कर रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने शुक्रवार को यहाँ एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में आहूत पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर कांग्रेस के अन्य नेताओं के भी मुख से इस तरह की अभद्र भाषा बोली गई है। उन्हें सोनिया गांधी ने मौत का सौदागर बताकर इस अभद्रता की शुरुआत की और अब वह इस निम्न स्तर पर आ पहुँची है। प्रधानमंत्री श्री मोदी पिछड़ा वर्ग से आते हैं और उनकी जाति का अपमान करने की दृष्टि से राहुल गांधी, और कई बार उनके नेताओं ने अपमानजनक बातें कही। हाल ही एक सभा में राहुल गांधी प्रधानमंत्री श्री मोदी को ‘तू’ कहकर संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री श्री मोदी को देश की जनता ने लगातार तीसरी बार जनादेश देकर इस महत्वपूर्ण पद का दायित्व सौंपा है। अपने देश के विकास और उन्नति की दृष्टि से उनकी उत्कट लगन व ललक को पूरा देश देख रहा है। ‘तू-तड़ाक’ की भाषा का उपयोग करने से पहले राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि वह पहली बार लोकसभा में लीडर ऑफ अपोजीशन बने हैं। लेकिन अपने भाषणों में जिस तरह के शब्दों का चयन वह कर रहे हैं, राजनीतिक क्षेत्र में उन शब्दों के प्रयोग की कतई गुंजाइश नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता-जनार्दन सर्वाेपरि होती है और बिहार की जनता निश्चित रूप से इस अभद्रता, अश्लीलता का माकूल जवाब देगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री देव ने कहा कि इस तरीके से कांग्रेस के द्वारा जो समय-समय पर बिलो द बेल्ट जाकर और अपशब्दों का जिस तरीके से प्रयोग किया जा रहा है, उससे कांग्रेस के नेता आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश दे रहे हैं? साफ-सुथरी, स्वच्छ, पारदर्शी राजनीति का जो परिचय प्रधानमंत्री श्री मोदी ने दिया है, उसकी कल्पना तो कांग्रेस कभी कर ही नहीं सकती। मोदी-विरोध करते-करते ऐसे कई अवसर आए हैं जब विपक्षी नेताओं ने देश का भी विरोध करना प्रारंभ कर दिया। देश की सेना, संवैधानिक संस्थाओं, उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, चुनाव आयोग से लेकर किसी भी संवैधानिक संस्थाओं को लेकर विपक्ष देश में विश्वास का संकट पैदा करके विदेशी ताकतों के इशारे पर अराजकता के अपने एजेंडे पर अमल कर रहा है। राजनीति का यह ट्रेंड राजनीति को कलुषित और दूषित करने का काम लगातार कर रहा है। यह अत्यंत निंदनीय है। कांग्रेस ने गलत नैरेटिव सेट करने की परंपरा बना रखी है। ऑपरेश सिंदूर की सफलता के बाद से कांग्रेस और अन्य विपक्षी नेता पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, लोकसभा से लेकर सड़क तक राहुल गांधी समेत कांग्रेस समर्थक दलों के आचरण को पूरा देश और दुनिया देख रही है। प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि राजनीति को इतने नीचे स्तर पर ले जाकर देश की आने वाली पीढ़ी को राजनीति में अपशब्दों के प्रयोग और अव्यावहारिक बातें करने का संदेश देकर पूरे देश में कलुषित वातावरण तैयार करने का काम कांग्रेस व कांग्रेस समर्थक दल कर रहे हैं।
पत्रकार वार्ता में विधायक मोतीलाल साहू, प्रदेश भाजपा महामंत्री अखिलेश सोनी, मंत्री अमित साहू, प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती शताब्दी पाण्डेय, डॉ. (श्रीमती) किरण बघेल, के.एस. चौहान व टेकेश्वर जैन और प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक मितुल कोठारी की उपस्थिति रही।