कोरबा

‘मां तुझे सलाम’ अपने 20वें वर्ष में, पहली बार तीन दिवसीय आयोजन के साथ भव्य ट्रेड फेयर भी होगा शामिल

 

कोरबा (ट्रैक सिटी) गणतंत्र दिवस से जुड़ा कोरबा का प्रतिष्ठित एवं जनभावनाओं से जुड़ा कार्यक्रम ‘मां तुझे सलाम’ इस वर्ष अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। अब तक यह आयोजन प्रतिवर्ष केवल मंचीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित होता रहा है, लेकिन आम नागरिकों, प्रतिभागियों, प्रायोजकों एवं विभिन्न संस्थानों की बढ़ती मांग को देखते हुए इस वर्ष इसे एक तीन दिवसीय वृहद आयोजन का स्वरूप दिया गया है।

यह आयोजन इस वर्ष विभिन्न मीडिया समूहों के संयुक्त सहयोग से 24 से 26 जनवरी 2026 तक कोरबा में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में इस बार सांस्कृतिक आयोजनों के साथ-साथ एक भव्य ट्रेड फेयर भी लगाया जाएगा, जिसमें कोरबा सहित आसपास के क्षेत्रों के व्यापारी, औद्योगिक संस्थान, रियल एस्टेट, शिक्षा, स्वास्थ्य, लाइफस्टाइल एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़े स्टॉल सम्मिलित होंगे।

तीन दिवसीय आयोजन के दौरान अंतर-विद्यालय एवं अंतर-महाविद्यालय स्तर की देशभक्ति आधारित समूह नृत्य एवं गायन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जिले के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिलेगा।

आयोजन का समापन 26 जनवरी को भव्य देशभक्ति सांस्कृतिक संध्या ‘मां तुझे सलाम’ के साथ किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति गीतों और प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना प्रदर्शित की जाएगी।

आयोजन को लेकर शहर एवं जिले में उत्साह का वातावरण बनता जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से व्यापार, संस्कृति और युवा प्रतिभा को एक ही मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रायोजक, व्यापारी, औद्योगिक संस्थान, विद्यालय, महाविद्यालय एवं प्रतिभागी, जो इस आयोजन में स्टॉल बुकिंग, स्पॉन्सरशिप अथवा प्रतियोगिताओं में सहभागिता करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं —

मनोज मिश्रा – 94241 41414
राजेश मिश्रा – 9977420507
लाल बाबू चौधरी – 9669105105
पवन सिन्हा – 9009146150
जितेंद्र सिंह राजपूत – 8103706665
ऋषभ शुक्ला – 7354479283

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button