मुंगेली

माइक्रो आब्जर्वर का तृतीय प्रशिक्षण सम्पन्न

 

विशेष सावधानी एवं सतर्कता के साथ करें कार्य – कलेक्टर

प्रेक्षक गंगाधरण डी. ने निर्वाचन कार्यों में सहभागिता देने किया प्रेरित

मुंगेली,14 नवंबर (ट्रैक सिटी) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव तथा जिले के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री गंगाधरण डी. की उपस्थिति में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में माइक्रो आब्जर्वर को तृतीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्होंने निर्विघ्न, सुगम एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी को अपनी सहभागिता देने तथा अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन के लिए माइक्रो आब्जर्वर को प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दिन माइक्रो आब्जर्वर के कार्यों एवं जिम्मदारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने माईक्रो आब्जर्वर के कार्यों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए पूरी सावधानी एवं विशेष सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने आब्जर्वर को मतदान केन्द्र पर पहुंचने का दिनांक एवं समय, हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी, मतदान स्थल पर तैयारी, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाताओं की संख्या तथा वहां मतदान का प्रतिशत, लेखा तथा माॅकपोल, व्हीव्हीपेट में माॅकपोल कराने की कार्यवाही के पश्चात सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही आदि के संबंध में निगरानी करने तथा किसी प्रकार की त्रुटि व कमी पाए जाने पर संबंधित आरओ को तत्काल जानकारी देने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि मतदान स्थलों के सभी प्रक्रियाओं पर माइक्रो ऑब्जर्वर्स कड़ी नजर रखेंगे तथा सामान्य प्रेक्षक को मतदान से संबंधित फीडबैक, पोलिंग बूथ में रैम्प, पानी, विद्युत व्यवस्था, शौचालय आदि की उपलब्धता की जानकारी भी देंगे। साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर्स की उपस्थिति में मॉकपोल, मतदाता रजिस्टर 17 क में पहचान दस्तावेजों सहित अन्य जानकारी देंगे। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अजीत पुजारी, लोरमी आरओ श्रीमती पार्वती पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button